img-fluid

जयपुर में 5-स्टार होटल में अनोखी घटना, संबंध बनाते हुए रूम के पर्दे लगाना भूला कपल, सड़क पर लग गया जाम

June 20, 2025

जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) से सोशल मीडिया (Social media) पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है। इस वीडियो में जयपुर के एक नामी फाइव स्टार होटल रूम के अंदर एक कपल (Couple) संबंध बनाता दिख रहा है। होटल रूम में कपल को मस्ती करते देखने के लिए होटल के बाहर और सामने फ्लाईओवर से भारी भीड़ जमा हो गई। यह वीडियो कथित तौर पर होटल के बाहर सड़क पर मौजूद लोगों में से ही किसी ने बनाया है। कपल के निजी पलों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

द फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जयपुर के 22 गोदाम के पास हॉलिडे इन होटल में हुई। हैरान करने वाली बात यह है कि वीडियो होटल के बाहर सड़क से बिना पर्दे वाली खिड़कियों से शूट किया गया था। वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान होटल के बाहर सड़क के दूसरी साइड फ्लाईओवर पर जमा भीड़ में से कुछ लोगों को उस कपल को गालियां देते हुए सुना जा सकता है। अभी तक वीडियो में दिख रहे जोड़े की पहचान अज्ञात है और वायरल वीडियो के संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

होटल के सामने लगा ट्रैफिक जाम
यह घटना मंगलवार 17 जून रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। जैसा का वायरल वीडियो में दिख रहा है होटल रूम की खिड़की पर पर्दे नहीं थे, इसलिए सड़क पर मौजूद लोग रूम के अंदर होती हरकतों को साफ देख पा रहे थे। जैसे ही कुछ राहगीरों ने इस कपल को संबंध बनाते देखा, उन्होंने इसे अपने मोबाइल फोन के कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया। इस दौरान होटल के बाहर भीड़ जमा हो गई और इससे ट्रैफिक जाम भी हो गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


कई सोशल मीडिया यूजर होटल पर रूम के अंदर पर्दे नहीं लगाकर कपल की प्राइवेसी देने में नाकाम करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं कई अन्य लोग इसे पर्सनल स्पेस पर गंभीर अतिक्रमण बता रहे हैं और वीडियो रिकॉर्ड करने और शेयर करने वाले व्यक्ति की निंदा कर रहे हैं।

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो को ऑनलाइन शेयर कर लिखा, “जयपुर में 22 गोदाम के पास हॉलिडे इन होटल में योगा करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अलग ही सनसनी मचा दी है। शायद वे पर्दे लगाना भूल गए! आप लोगों का क्या कहना है, क्या योग करते समय पर्दे लगाने चाहिए?”

एक अन्य यूजर ने कहा, “जयपुर के एक होटल का वीडियो कई लोग शेयर कर रहे हैं। कुछ पत्रकार भी हैं। यह अपराध है। यह अवैध तरीके से रिकॉर्ड की गई है। हो सकता है कि होटल में कोई सामान्य परिवार का व्यक्ति/पति-पत्नी ठहरे हों। ऐसे में कोई किसी के घर के कोने से झांककर रिकॉर्ड कर सकता है और उसे वायरल कर सकता है। @jaipur_police से अनुरोध है कि इसे वायरल करने वाले व्यक्ति की पहचान कर उससे पूछताछ करें कि उसने इसे क्यों और कैसे रिकॉर्ड किया। साथ ही सोशल मीडिया पर इसे वायरल करने वालों को नोटिस दें।”

Share:

  • उन्नाव में रेल ट्रैक धंसा, नाबालिग सृजन ने लाल टी-शर्ट दिखा रुकवाई पैसेंजर ट्रेन, बड़ा हादसा टला

    Fri Jun 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । यूपी में नाबालिग सृजन मिश्रा(Minor Srujan Mishra) की सतर्कता(Vigilance) से गुरुवार शाम को बड़ा रेल हादसा(major railway accident) होने से बच गया। दरअसल, बकरी चराने गए सृजन को सफीपुर रेलवे स्टेशन के पास दबौली मोड़ पर ट्रैक धंसा नजर आया। इसके अलावा उसमें दरार भी थी। इसी बीच कानपुर-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved