
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर से रहीम यार खान एयरबेस (Rahim Yar Khan Airbase) के लिए नोटम जारी किया है। यह एयरबेस अब चार जुलाई तक बंद रहेगा। मई में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारतीय मिसाइलों (Indian missiles) ने रहीम यार खान एयरबेस को भी निशाना बनाया था और बुरी तरह से तबाह कर दिया था। इसके बाद से ही एयरबेस को बंद कर दिया गया था।
OSINT एक्सपर्ट डेमियन सेमन ने ‘एक्स’ पर अपडेट साझा किया और लिखा, “पाकिस्तान ने एक बार फिर रहीम यार खान के लिए NOTAM जारी किया है। मई 2025 में भारत द्वारा तबाह किया गए रनवे के अब चार जुलाई 2025 तक बंद रहने का अनुमान है।”
रहीम यार खान पर हमले भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे चरण का हिस्सा थे, जिसे पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य और नागरिक ठिकानों पर किए गए हमलों के जवाब में शुरू किया गया था। भारत ने ऑपरेशन के पहले चरण में आतंकी शिविरों पर हमला कर दिया था। उस हमले में पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवाद ढेर किए गए थे।
मई में हमले के कुछ दिनों बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में एक रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा और याद दिलाया कि जवाबी हवाई हमलों के दौरान भारतीय मिसाइलों से प्रभावित होने के बाद उसका रहीम यार खान एयरबेस अब भी चालू नहीं हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस अब भी आईसीयू में है, यह निश्चित नहीं है कि यह कब फिर से खुलेगा।” रहीम यार खान को पाकिस्तान के अहम रणनीतिक एयरबेस में से एक माना जाता है। यह पंजाब प्रांत में इसी नाम के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के भीतर स्थित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved