
इन्दौर। कल शहर में सुबह से रात तक रुक-रुककर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। दिनभर बारिश के बावजूद शहर के खाते में आधा इंच पानी भी नहीं आया, वहीं इंदौर से लगे महू में बादल मेहरबान रहे और यहां पौने 2 इंच बारिश दर्ज की गई। दिनभर बारिश के कारण दिन के तापमान में भी भारी गिरावट आई और पारा करीब 6 डिग्री लुढक़ गया, जिससे माहौल में ठंडक घुल गई।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह से आज सुबह के बीच कुल 11.9 मिलीमीटर (0.46 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके साथ ही 1 जून से लागू मानसून सीजन में इंदौर में बारिश का कुल आंकड़ा 1.13 इंच पर पहुंच गया। कल दिनभर बारिश के कारण सूरज गायब रहा और दिन का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 10 डिग्री और परसों की अपेक्षा 5.8 डिग्री कम था। यानी एक ही दिन में तापमान में करीब 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दिन के साथ ही रात के तापमान में भी कमी आई। रात का न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 1.5 डिग्री कम था। इस तरह दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में सिर्फ 2.8 डिग्री का ही अंतर रहा।
आज खुला रह सकता है मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज मौसम खुला रहने की उम्मीद है। दोपहर बाद हलकी बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन ज्यादातर समय मौसम खुला रहेगा। वहीं कल से एक बार फिर अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
7 दिनों में 16 डिग्री गिरा दिन का तापमान
पिछले कुछ दिनों में शहर के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। 11 और 12 जून को ही अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री था, वहीं कल यह 25.6 डिग्री रहा। यानी 7 दिनों में तापमान में 16 डिग्री की गिरावट आई है। इससे गर्मी से जूझ रहे शहर को राहत मिली है और मौसम में ठंडक महसूस होने लगी है। हालांकि मौसम खुलने के साथ ही एक बार फिर तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved