img-fluid

ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर आयोजित किया गया जिला स्तरीय योग कार्यक्रम

June 21, 2025


चित्तौड़गढ़ । ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर (On the historic Chittodgadh Fort) जिला स्तरीय योग कार्यक्रम (District level Yoga program) आयोजित किया गया (Organized) । कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बाल विकास तथा बाल अधिकारिता मंत्री एवं चित्तौड़गढ़ जिले की प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार एवं सांसद सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ ।


विश्वभर में 21 जून को मनाए गए 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिले में भी भव्य और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय मुख्य आयोजन ऐतिहासिक विजय स्तंभ के निकट स्थित जौहर श्रद्धांजलि स्थल एवं गार्डन में भोर के समय संपन्न हुआ। इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग रही, जिसका उद्देश्य न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य बल्कि सामाजिक और वैश्विक कल्याण में योग की भूमिका को रेखांकित करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः सूर्योदय से पूर्व पवित्र वातावरण में मंत्रोच्चारण और ध्यान साधना से हुई। इसके पश्चात योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में सैकड़ों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया, जिसमें सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया गया। आयोजन स्थल की पृष्ठभूमि में ऐतिहासिक विजय स्तंभ और मेवाड़ की शौर्यगाथाओं से जुड़ा जौहर स्थल इस कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना रहा। इस विशेष अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली बच्चों, पुलिस विभाग, एनसीसी-एनएसएस स्वयंसेवकों, स्काउट-गाइड, सामाजिक संगठनों, महिला समूहों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को जन-जन का उत्सव बना दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार ने योग को आत्मिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण का आधार बताते हुए कहा कि योग सिर्फ व्यायाम नहीं बल्कि भारत की आध्यात्मिक विरासत है, जो अब वैश्विक धरोहर बन चुकी है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि योग को केवल एक दिन नहीं बल्कि प्रतिदिन की जीवनशैली में अपनाना चाहिए। सांसद सी. पी. जोशी ने योग को भारत की “सॉफ्ट पॉवर” करार देते हुए कहा कि इससे न केवल हमारी शारीरिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि मानसिक शांति और सामाजिक समरसता भी सुदृढ़ होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की, जिनके माध्यम से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता मिली।

योग दिवस के अवसर पर सभी ने एक स्वर में स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए यह संकल्प लिया कि योग को केवल एक दिवस तक सीमित न रखकर दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, कॉलेज विद्यार्थियों, विभिन्न विभागों के कार्मिकों तथा स्वयंसेवी संगठनों की उत्साहजनक भागीदारी देखी गई।

Share:

  • 'योग’ केवल एक दिवस तक सीमित न रहे बल्कि हर दिन संभव हो पाए - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

    Sat Jun 21 , 2025
    लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि ‘योग’ केवल एक दिवस तक सीमित न रहे (‘Yoga’ should not be limited to just One Day) बल्कि हर दिन संभव हो पाए (But should be possible Every Day) । उन्होंने योग दिवस की बधाई दी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved