
दतिया: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia District) जिले के एक 31 साल के युवक की रूस (Russia) में मौत हो गई. मृतक युवक का नाम भरत बघेल (Bharat Baghel) बताया जा रहा है. भरत बघेल दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे (Indargarh Town) का रहने वाला था. 31 वर्षीय भरत रूस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का शिकार हो गया. भरत रूस के अर्खंगेल्सक शहर स्थित नॉर्दर्न स्टेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था.
मृतक भरत साल 2019 में रूस गया था. इतना ही नहीं भरत इसी साल 2 जुलाई को भारत लौटने वाला था. नवंबर में उसकी शादी तय थी. उसकी सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन उससे पहले ही उसे लेकर यह दुखद समाचार सामने आ गया. जानकारी के अनुसार, घटना 20 जून की बताई जा रही है. भरत के दोस्त यश ने परिजनों को 21 जून की शाम फोन कर मौत की जानकारी दी.
इस सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. भरत अपने पिता का इकलौता बेटा था. पिता मुलायम बघेल स्वयं डॉक्टर हैं और इंदरगढ़ में टीवीएस बाइक एजेंसी चलाते हैं. भरत की एक बहन और एक भाई है. मृतक के चचेरे भाई दीपक बघेल के अनुसार, भरत कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. दोस्त यश ने बताया कि भरत हॉस्टल से करीब 5 किलोमीटर दूर दोस्तों के साथ खाना खाने गया था.
मृतक के दोस्त ने बताया कि वहां छत से गिरकर उसकी मौत हो गई. हालांकि मौत के कारणों को लेकर परिवार अब भी असमंझस में हैं. परिजनों ने बताया कि अभी तक रूस में किसी अधिकारी या पुलिस से संपर्क नहीं हो सका है. सोमवार यानी आज वहां संपर्क की कोशिश की जाएगी. साथ ही, परिवार ने भारत सरकार से भरत के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने की मांग की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved