वॉशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ (US Defense Secretary Pete Hegseth) ने ईरान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ईरान (iran) हमला करता है तो उसे इसका करारा जवाब दिया जाएगा। इससे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों (Nuclear Bases) पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया था। यह बात बेंजामिन नेतन्याहू ने कही है। उन्होंने कहाकि दोनों के बीच बातचीत बेहद आत्मीय और भावुक रही। उधर ईरान ने इजरायल के ऊपर हमला बोल दिया है।
गौरतलब है कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला बोल दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद ट्रंप ने बयान जारी कर कहाकि अगर ईरान ने पलटवार के बारे में सोचा भी तो उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया है।
हालांकि ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा की गई हवाई कार्रवाई के बाद देश के भीतर ही राजनीतिक भूचाल आ गया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुलेआम निशाने पर लेते हुए कहा है कि उन्हें जनता और संसद को अपने फैसले के पीछे की मंशा का स्पष्ट जवाब देना होगा। विपक्षी सांसदों ने ट्रंप पर ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका को झोंकने का आरोप लगाया है। भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना ने कांग्रेस के सभी सदस्यों से तुरंत वाशिंगटन लौटने और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सैन्य शक्तियों को सीमित करने के लिए अपने प्रस्ताव वॉर पावर ऐक्ट पर मतदान की अपील की है। अमेरिका की ईरान पर हवाई हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक भी होनी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved