
डेस्क। ईरान (Iran) के फोर्डो स्थित भूमिगत परमाणु केंद्र (Underground Nuclear Power Plant) पर फिर हमला हुआ है। एपी ने ईरान के सरकारी टेलीविजन के हवाले से यह खबर दी है। यह खबर ऐसे समय पर आई है जब संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था (United Nations Nuclear Watchdog) के प्रमुख ने सोमवार को कहा कि इस सप्ताहांत में अमेरिका (America) की ओर से अत्याधुनिक बंकर-बस्टर बमों (Bunker-Buster Bombs) से किए गए हवाई हमले के बाद फोर्डो में ईरान के भूमिगत प्रतिष्ठान को “बहुत भारी क्षति” होने की आशंका है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने वियना में यह बयान दिया है।
राफेल मारियानो ग्रॉसी ने कहा, “उपयोग किए गए विस्फोटक आयुध और सेंट्रीफ्यूज की अत्यधिक कंपन संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए, भारी क्षति होने की आशंका है।” उन्होंने कहा कि “इस समय, IAEA सहित कोई भी फोर्डो में भूमिगत क्षति का पूर्ण आकलन करने की स्थिति में नहीं है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved