
लखनऊ। वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train) में यात्री से मारपीट करने के आरोप में भाजपा से बबीना विधायक राजीव परीक्षा (Rajeev Exam) को प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस जारी किया है। इस प्रकरण को लेकर 7 दिन में जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने विधायक पर कार्रवाई हो सकती है। यह पूरा मामला वंदे भारत ट्रेन में विंडों सीट के लिए हुआ था।
दरअसल, भोपाल के रहने वाले 50 वर्षीय राजकुमार वंदे भारत ट्रेन की विंडो सीट पर बैठे थे। इसी दौरान भाजपा विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने उन्हें विंडो सीट की जगह दूसरी सीट पर बैठने को कहा। राजकुमार के मना करने पर विधायक का पारा चढ़ गया। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों को फोन कर बुला लिया।
झांसी की बबीना सीट से विधायक राजीव के समर्थक ट्रेन में घुस गए और यात्री राजकुमार को जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह पूरा झांसी रेलवे स्टेशन का है। फिलहाल इस मामले में जीआरपी पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के बाद विधायक ने सफाई देते हुए यात्री के खिलाफ जीआरपी पुलिस से शिकायत की थी।
विधायक का कहना है कि सीट को उनकी यात्रियों से बहस हुई थी। इस दौरान यात्री ने हाथापाई शुरू कर दी। जिसके बाद यह सारा प्रकरण हो गया। वहीं इस घटना पर एसपी रेलवे झांसी विपुल श्रीवास्तव का कहना है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved