img-fluid

लोअर ऑर्डर बना टीम इंडिया के लिए मुसीबत, पहली पारी में 41 रन बनाने में 7 विकेट गिरे तो दूसरी पारी में हुआ इससे भी बुरा हाल

June 24, 2025

नई दिल्ली. भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (First Test Match) में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए. केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक लगाया. लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया का मिडिल और लोअर ऑर्डर सवालों के घेरे में है. दोनों ही पारियों में भारत का निचला क्रम बिखरा नजर आया. पहली पारी में 41 रन बनाने में भारत के 7 बल्लेबाज आउट हो गए. यही हाल दूसरी पारी में भी देखने को मिला. जब महज 31 रन बनाने में 6 विकेट भारत ने गंवाए.


पूरी तरह फेल रहा मिडिल-लोअर ऑर्डर
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की थी. एक समय टीम इंडिया का स्कोर 430-4 था. जब शुभमन गिल का विकेट गिरा. इसके बाद 471 रन पर पूरी टीम सिमट गई. यानी 41 रन बनाने में भारत ने 7 विकेट गंवाए. यही हाल दूसरी पारी में भी देखने को मिला. जब एक समय भारत का स्कोर 333-5 था, जब शतकवीर केएल राहुल का विकेट गिरा. लेकिन इसके बाद 364 पर फिर भारतीय पारी सिमट गई. यानी 31 रन बनाने में 6 विकेट गिर गए. इसमें एक ही ओवर में 3 झटके भी लगे. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से इंग्लैंड के सामने 400 से ज्यादा का लक्ष्य रखेगी लेकिन अब उसके पास 371 का लक्ष्य है.

दूसरी पारी में भारत का विकेट पतन
विकेट पतन: 16-1 (यशस्वी जायसवाल, 3.1), 82-2 (साई सुदर्शन, 20.5), 92-3 (शुभमन गिल, 24.6), 287-4 (ऋषभ पंत, 71.4), 333-5 (केएल राहुल, 84.2), 335-6 (करुण नायर, 85.6), 349-7 (शार्दुल ठाकुर, 90.1), 349-8 (मोहम्मद सिराज, 90.2), 349-9 (जसप्रीत बुमराह, 90.4), 364-10 (प्रसिद्ध कृष्णा, 95.6).

पहली पारी में भारत का विकेट पतन
विकेट पतन: 91-1 (केएल राहुल, 24.5 ओवर), 92-2 (साई सुदर्शन, 25.4 ओवर), 221-3 (यशस्वी जायसवाल, 52.3 ओवर), 430-4 (शुभमन गिल, 101.5 ओवर), 447-5 (करुण नायर, 104.6 ओवर), 453-6 (ऋषभ पंत, 107.2 ओवर), 454-7 (शार्दुल ठाकुर, 108.4 ओवर), 458-8 (जसप्रीत बुमराह, 110.3 ओवर), 469-9 (रवींद्र जडेजा, 112.1 ओवर), 471-10 (प्रसिद्ध कृष्णा, 112.6 ओवर).

Share:

  • बड़ा हमला नहीं कर सका ईरान, साख बचाने के लिए किया अमेरिकी ठिकानों पर हमला; नहीं दिखा कोई असर

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिकी(American) और इजरायली हमलों (Israeli attacks)से कमजोर पड़े ईरान(Iran) ने अपनी साख बचाने के लिए सोमवार को कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे(US military bases) अल-उदीद पर मिसाइल हमला(Missile attack) किया। यह हमला अमेरिकी हवाई हमलों का जवाब था, जिसमें ईरान के प्रमुख परमाणु स्थलों को निशाना बनाया गया था। हालांकि, ईरानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved