img-fluid

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के परिसर में लगी भीषण आग, कई कमरे हुए जलकर खाक

June 24, 2025

नई दिल्‍ली । पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) के परिसर में सोमवार को भीषण आग (Fire) लग गई। आग में लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जलकर राख हो गया। मुख्य बार रूम का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। दमकल विभाग (fire department) की टीम मौके पर पहुंची और आग पर तुरंत काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि आग से 35 लाख का नुकसान हुआ है। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के
अध्यक्ष सरतेज सिंह नरूला ने बताया कि उन्हें सुबह 4:45 बजे हाईकोर्ट परिसर से कॉल आया, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 में भीषण आग लगी थी।


तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। सुबह 5:15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के सही कारण की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। फायर डिपार्टमेंट की समय रहते कार्रवाई से आग के और फैलने से रोक लिया गया। अगर समय रहते आग न बुझाई जाती तो यह मुख्य बार रूम तक पहुंच सकती थी।

ली कॉर्बूज़िए ने डिज़ाइन की थी इमारत
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को इसके आधुनिक वास्तुशिल्प के लिए जाना जाता है, जिसे फ्रांस के प्रसिद्ध वास्तुकार ली कॉर्बूज़िए ने डिज़ाइन किया था। इस से पहले साल 2019 में भी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में उस परिसर की कैंटीन में अचानक से आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया था। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। कैंटीन में सिलेंडर लीक होने से आग लगी थी। हाईकोर्ट परिसर में हमेशा लोगों की भीड़ होती है।

Share:

  • रामायण में हनुमान का रोल करने को लेकर नर्वस हैं सनी देओल, बोले...

    Tue Jun 24 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सई पल्लवी की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। सनी देओल फिल्म में हनुमान का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के बारे में बात करते हुए ‘जाट’ फेम एक्टर सनी देओल ने कहा कि वह बजरंज बली का किरदार निभाने को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved