img-fluid

देश-दुनिया से इंदौर आ रहे दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग

June 24, 2025

  • मोहर्रम पर करीब 25 जगह पर होगी वाअज
  • 65 हजार ने कराया अब तक रजिस्ट्रेशन

इंदौर। दाऊदी बोहरा समाज (Dawoodi Bohra community) ने मोहर्रम (muharram) पर होने वाली सैयदना साहब (syedna sahab) की लाइव वाअज (Live Vaaz) की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। इंदौर (Indore) में देश-दुनिया से करीब 90 हजार समाजजनों के आने की उम्मीद है। सैफी नगर मस्जिद के अलावा यहीं पर एक डोम तैयार किया गया है, जिसमें 19 हजार समाजजन बैठ सकेंगे। पूरे शहर और आसपास की करीब 22 मस्जिदों और मरकज में भी वाअज और मजलिस होगी।


बोहरा समाज मोहर्रम के दौरान दस दिन अपने प्रतिष्ठान और कामकाज को भी बंद रखेगा। इस दौरान समाजजन केवल और केवल वाअज तथा मजलिस में शामिल होंगे। बोहरा समाज का नया साल और मोहर्रम 26 जून से शुरू हो रहा है। पहले सैयदना साहब इंदौर आने वाले थे। इसको लेकर तैयारियां की जा रही थीं, लेकिन अब वे चेन्नई से वाअज करेंगे। इसके लिए इंदौर के आसपास ही नहीं, पूरे देश और दुनिया से दाऊदी बोहरा समाज के करीब 90 हजार समाजजनों के आने की उम्मीद की जा रही है। बोहरा समाज ने इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन मंगवाए थे। अब तक 65 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वाअज का समय अभी नहीं आया है। न केवल सैफीनगर मस्जिद और यहां बने डोम में, बल्कि शहर सहित राऊ, बिजलपुर और बेटमा की मस्जिद और मरकज में भी वाअज और मजलिस होगी। सैफीनगर मस्जिद के हॉल में करीब 16 हजार और डोम में ही 19 हजार समाजजन बैठ सकेंगे।

दस दिन बच्चे भी नहीं जाएंगे स्कूल
मोहर्रम के इस दस दिन समाजजन अपने प्रतिष्ठान और कामकाज तो बंद रखेंगे ही, नौकरीपेशा लोग भी नहीं जाएंगे। स्कूल और कॉलेज के बच्चे भी वाअज और मजलिस में रहेंगे। कार्यक्रम स्थल को समाज नगर निगम के साथ मिलकर जीरो वेस्ट बना रहा है। हजारों पौधे भी लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि अफ्रीका, कुवैत, दुबई सहित कई स्थानों से यहां समाजजन आ रहे हैं। दाऊदी बोहरा समाज के मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन सेठजीवाला ने बताया कि समुदाय के सदस्य अलग-अलग समितियां बनाकर सुचारु रूप से इसे चलाएंगे। ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन में भी पुलिस-प्रशासन की मदद की जाएगी।

समाज के लोग ही होस्ट करेंगे मेहमानों को
चूंकि इन दस दिनों के लिए हजारों लोगों का यहां आना होगा, इसलिए बोहरा समाज ने पहले ही सर्वे भी करवा लिया था। जिन लोगों के घरों में कोई मेहमान बाहर से नहीं आ रहे हैं, वह समाज के लोगों को होस्ट करेंगे। कई घरों में तीन से चार तो कई घरों में 15 से 20 मेहमान भी आ रहे हैं। दस दिनों तक इंदौर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से वैश्विक केंद्र बनेगा।

Share:

  • कलेक्टर की नाक के नीचे जॉइनिंग के नाम पर लाखों वसूले, छात्रों को भी नहीं छोड़ा

    Tue Jun 24 , 2025
    फर्जी तहसीलदार… सैकड़ों को लूटकर फरार सरकारी पहचान पत्र लेकर कलेक्टर कार्यालय में घूमता रहा , 5 फोन नंबरों से की धोखाधड़ी इंदौर। कलेक्टर कार्यालय (Collectorate Office) में फर्जी अधिकारी (Fake officials) बन एक शख्स महीनों घूमता रहा और सैकड़ों लोगों को राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) बन ठगता रहा, जिसकी भनक कलेक्टर (Collector) से लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved