
बीजिंग। बीजिंग (Beijing) में शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization) की बैठक के दौरान रूसी सुरक्षा परिषद के उपसचिव अलेक्जेंडर वेनेडिक्टोव (Alexander Venediktov) ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी और द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर बात की। बीजिंग में भारतीय दूतावास ने बताया कि एनएसए डोभाल और वेनेडिक्टोव ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की।
एक्स पर पोस्ट में बीजिंग में भारतीय दूतावास ने कहा कि रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के उप सचिव अलेक्जेंडर वेनेडिक्टोव ने बीजिंग में एससीओ सुरक्षा परिषद सचिवों की 20वीं बैठक में एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की। रूसी पक्ष ने बताया कि वे रणनीतिक वार्ता के अगले दौर के लिए जल्द ही रूस में एनएसए डोभाल का स्वागत करेंगे। भारतीय दूतावास ने लिखा कि दोनों पक्षों ने नेताओं के दृष्टिकोण के अनुरूप भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के आधार पर अपने द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के महत्व को दोहराया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved