img-fluid

इंग्लैंड की सरजमीं पर तिलक वर्मा ने भी ठोकी धमाकेदार सेंचुरी, डेब्यू में ही किया कमाल

June 24, 2025

डेस्क। एक तरफ तो भारतीय टीम (Indian Team) की ओर से खेलते हुए टीम इंडिया के प्लेयर्स अंग्रेजों के खिलाफ शतक पर शतक लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भी इंग्लैंड (England) पहुंचकर सैकड़ा जड़ दिया है। वे टीम इंडिया के लिए तो नहीं खेल रहे हैं, लेकिन अपनी काउंटी टीम हैम्पशायर के लिए जरूर उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है। हालांकि उनकी ये सेंचुरी काफी धीमी आई, लेकिन ​फिर भी डेब्यू मैच (Debut Match) में ही उन्होंने शतक लगाकर अपने फार्म के संकेत तो दे ही दिए हैं।


हैम्पशायर की ओर से खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एसेक्स के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप में अपने डेब्यू पर शतक जड़ने का काम किया। तिलक वर्मा सोमवार को दिन का खेल खत्म होने तक 98 रन पर नाबाद गए थे, इसके बाद वे जब मंगलवार को बल्लेबाजी के लिए उतरे तो दो और रन बनाकर अपना शतक पूरा कर लिया। तिलक वर्मा ने 239 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वैसे तो तिलक भारत के लिए अभी तक टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं, लेकिन ये तिलक वर्मा का प्रथम श्रेणी में छठा शतक है।

Share:

  • कश्मीर में भीषण गर्मी का कहर, 134 सालों का टूटा रिकॉर्ड; सभी स्कूल किए गए बंद

    Tue Jun 24 , 2025
    जम्मू। कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में इन दिनों भीषण गर्मी (Extreme Heat) पड़ रही है, जिसने पिछले 134 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हाल ही में श्रीनगर (Srinagar) में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो पिछले 20 सालों में सबसे अधिक है। चौंकाने वाली बात यह है कि रात का तापमान भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved