img-fluid

मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ को बताया नकली सिंगर, कहा-पहले देश

June 25, 2025

मुंबई। पंजाब (Punjab) के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 (Sardar ji 3) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Haniya Aamir) की मौजूदगी पर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच इसे लेकर नाराजगी है। कई राजनेताओं ने भी दिलजीत के इस फैसले को गलत बताया है। अब इस बीच सिंगर मीका सिंह का रिएक्शन सामने आया है। मीका ने दिलजीत को नकली सिंगर कहा है। उन्होंने कहा देश पहले आना चाहिए।


देश पहले आना चाहिए
मीका सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए दिलजीत पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “देश पहले आना चाहिए। इंडिया और पाकिस्तान के रिश्ते इस समय ठीक नहीं हैं, फिर भी कुछ लोग गैर-जिम्मेदार तरीके से काम कर रहे हैं। जब देश की इज्जत का सवाल हो, तो एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को सोच-समझकर कोई कंटेंट रिलीजकरना चाहिए, खासकर जिसमें पाकिस्तान के आर्टिस्ट्स हों।”

उन्होंने आगे कहा कि एक “फेक सिंगर” जो इंडिया में हजारों लोगों के सामने शो करता है, अब अचानक गायब हो गया और फैंस को धोखा दे गया। हालांकि मीका ने दिलजीत का नाम नहीं लिया, लेकिन पोस्ट में उनकी और दिलजीत की फोटोज थीं, जिससे साफ है कि उन्हें ही नकली सिंगर कहा गया है।

फिल्म पर विवाद

दरअसल, हाल में सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। FWICE (Federation of Western India Cine Employees) ने फिल्म का विरोध करते हुए इसका बॉयकॉट करने की मांग की है। दरअसल, फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया गया है, और ये फैसला ऐसे वक्त में लिया गया जब पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है।

दिलजीत की सफाई
बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ ने कहा कि फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में ही पूरी हो गई थी, जब हालात इतने खराब नहीं थे। उन्होंने ये भी क्लियर किया कि फिल्म को भारत में नहीं बल्कि ओवरसीज में रिलीज किया जा रहा है ताकि प्रोड्यूसर्स को नुकसान से बचाया जा सके।

Share:

  • आसाराम की जमानत अवधि बढ़ाने याचिका दायर, गुजरात हाईकोर्ट ने राज्‍य सरकार से मांगा जवाब

    Wed Jun 25 , 2025
    अहमदाबाद । गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) ने मंगलवार को स्वयंभू संत आसाराम (Asaram) द्वारा अपनी अस्थायी जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए दायर की गई याचिका (Bail plea) पर राज्य सरकार (state government) से जवाब मांगा। साल 2013 के एक दुष्कर्म मामले में आसाराम (86) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। आसाराम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved