img-fluid

25 जून की 10 बड़ी खबरें

June 25, 2025

1. इजयारल के PM नेतन्याहू का दावा, ईरान का परमाणु हथियार बनाने का सपना चकनाचूर

इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच आख़िरकार 12 दिन के चले युद्ध के बाद सीजफायर (ceasefire) हो गया है. हालांकि, सीजफायर लागू होने के बाद छिटपुट हमले की खबरें भी लगातार आ रही हैं. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने दोनों देशों से सीजफायर का उल्लंघन करने की सख्त हिदायत दी है. इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में ईरान के ख़िलाफ़ जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन राइजिंग लाइन के तहत हमने ईरान के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है, और यह जीत आने वाली पीढ़ियों तक क़ायम रहेगा’.

2. अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में गई कुल 275 लोगों की जान, सरकार ने पहली बार जारी किया आंकड़ा

अहमदाबाद (Ahmedabad) में एअर इंडिया (Air India’) का बोइंग ड्रीमलाइनर विमान क्रैश ( Boeing Dreamliner plane crashes) होने के बाद पहली बार मौतों के सरकारी आंकड़े जारी किए गए हैं। गुजरात स्वास्थ्य विभाग (Gujarat Health Department) ने बताया कि इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा हॉस्टल की जिस इमारत पर विमान गिरा उसमें 34 लोगं की मौत हो गई। इस तरह हादसे में कुल 275 लोगों की मौत हुई है। 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जाने वाला विमान उड़ाने के 30 सेकंड के बाद ही क्रैश हो गया था।

मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि भारत (India) ने वर्ल्ड बैंक (World Bank) से अपील की है कि वह जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir.) में किशनगंगा और रतले जलपरियोजनाओं (Kishanganga and Ratle water projects) से जुड़े विवाद पर अपनी कार्रवाई रोक दे.आखिर इन परियोजनाओं को लेकर क्या विवाद है?खबरों के मुताबिक भारत ने इस संबंध में वर्ल्ड बैंक के विशेषज्ञ माइकल लीनो को चिट्ठी लिखी है.लीनो 2022 से इन विवादों पर सुनवाई कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक लीनो ने भारत का अनुरोध मिलने के बाद पकिस्तान से इस अनुरोध पर उसकी राय मांगी है.बताया जा रहा है कि भारत ने यह कदम पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित करने के बाद उठाया.दोनों विवाद जम्मू और कश्मीर में दो पनबिजली परियोजनाओं से संबंधित हैं.इनमें किशनगंगा नदी पर किशनगंगा परियोजना और चेनाब नदी पर बन रही रतले परियोजना शामिल हैं.


4. अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, 41 वर्ष बाद भारत के लिए दूसरा मोमेंट…

भारत (India) के लिए एक और गर्व का क्षण आने वाला है. ग्रुप कैप्टन (Group Captain) शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla), भारतीय वायुसेना के अनुभवी टेस्ट पायलट, ऐक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. यह मिशन 25 जून 2025 को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड 39A से स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च हुआ. मौसम की स्थिति 90% अनुकूल बताई जा रही थी जो इस ऐतिहासिक उड़ान के लिए शुभ संकेत है. 1984 में राकेश शर्मा के बाद, शुभांशु भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री होंगे, जो देश को गर्व का एक और पल देंगे. आइए, इस मिशन के बारे में जानते हैं.

5. PM मोदी ने Axiom-4 Launch के बाद शुभांशु शुक्ला के लिए भेजा स्पेशल मैसेज

भारत के शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Misson) के लिए कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) से उड़ान भर चुके हैं. उन्होंने अंतरिक्ष (Space) में पहुंचते ही देश के लिए मैसेज भेजा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी शुभांशु के लिए खास मैसेज दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सभी अंतरिक्ष यात्रियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने इस दौरान शुभांशु का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस मिशन के सफल लॉन्च का स्वागत करते हैं. भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं. वे अपने साथ 1.4 बिलियन भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर गए हैं. उनके साथ सभी अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएँ!”

6. UP, महाराष्ट्र और झारखंड को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले

केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) की बैठक में बुधवार (25 जून 2025) को कई बड़े फैसले लिए गए. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Goverment) ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड को बड़ा तोहफा दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने बताया कि पुणे मेट्रो की लाइन-2 के लिए 3,626 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुनर्वास के लिए 5,940 करोड़ रुपये के संशोधित झरिया मास्टर प्लान को मंजूरी दी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज कैबिनेट बैठक में 3 बड़े फैसले लिए गए. पुणे मेट्रो विस्तार के लिए 3626 करोड़ रुपए पारित किए गए. दूसरा झरिया (झारखंड) भूमिगत आग का बहुत पुराना मुद्दा है. इसके लिए 5940 करोड़ रुपए का संशोधित मास्टर प्लान मंजूर किया गया. तीसरा आगरा में 111 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र स्थापित किया जाएगा.”


देश में मॉनसून (Mansoon) की एंट्री के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश (Rain) देखने को मिल रही है। इस बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले (Kullu District) की सैंज घाटी में बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने के कारण इलाके के जीवा नाले में सैलाब आ गया, इस कारण प्रशासन द्वारा आसपास के इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, इलाके में पार्वती नदी भी अपने उफान पर है। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। बता दें कि इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम, हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

कांग्रेस (Congress) सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने हाल ही में पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए एक लेख लिखा था, जो सोमवार को एक अखबार में प्रकाशित हुआ था। इसको लेकर कांग्रेस के अंदर मतभेद (Contraindications) की बात सामने आई है। खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शशि थरूर को लेकर चुटकी ली है। खरगे ने कहा, ‘मुझे अंग्रेजी समझ में नहीं आती। उनकी भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ है, इसलिए हमने उन्हें CWC सदस्य नियुक्त किया है। हमने भारतीय सेना (Indian Army) को अपना समर्थन दिया। हमने कहा कि राष्ट्र पहले है। लेकिन कुछ लोग मानते हैं कि मोदी पहले हैं।’

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th Board Exam) का आयोजन साल में दो बार किए जाने वाले नियमों को मंजूरी दे दी है. साल 2026 से सीबीएसई की ओर से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं (CBSE 10th Board Exam) साल में दो बार आयोजित की जाएगी. सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई ने दो बार परीक्षाएं करवाने के मॉडल को मंजूरी दे दी है. साल में पहली परीक्षा फरवरी और दूसरी परीक्षा मई महीने में आयोजित होगी. वहीं, फरवरी में होने वाली परीक्षा के नतीजे अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षा के नतीजे जून में जारी किए जाएंगे. बता दें कि 10वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE 10th Board Exam New Rules) के स्टूडेंट्स को पहली परीक्षा में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा और दूसरी बार होने वाली बोर्ड परीक्षा में इच्छा से भाग लिया जा सकता है. दूसरी बार में छात्र अपने अंकों में सुधार करने के लिए हिस्सा ले सकते हैं. नए नियमों के हिसाब से इंटर्नल  असेसमेंट साल में एक ही बार किया जाएगा.

भारत (India) के लिए 25 जून 2025 एक ऐतिहासिक दिन है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla), भारतीय वायुसेना के अनुभवी पायलट, एक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा पर निकले हैं. यह भारत का दूसरा राकेश शर्मा पल है, जो न केवल वैज्ञानिक उपलब्धि है, बल्कि 1.4 अरब भारतीयों के अंतरिक्ष सपनों का प्रतीक है. यह मिशन भारत को वैश्विक अंतरिक्ष गठबंधन में केंद्र में लाता है. एक्सिओम मिशन-4, नासा और स्पेसएक्स के साथ मिलकर एक्सिओम स्पेस द्वारा आयोजित चौथा निजी अंतरिक्ष मिशन है. इसका लक्ष्य कम पृथ्वी कक्षा (Low Earth Orbit) में स्थायी वाणिज्यिक उपस्थिति बनाना है. यह मिशन भारत के लिए खास है, क्योंकि शुभांशु शुक्ला ISS पर रहने और काम करने वाले पहले भारतीय होंगे.

Share:

  • What will India benefit from Shubhanshu's space mission? Former ISRO chief explained

    Wed Jun 25 , 2025
    New Delhi: June 25, 2025 is a historic day for India. Group Captain Shubhanshu Shukla, an experienced pilot of the Indian Air Force, has set out on a journey to the International Space Station (ISS) under Axiom Mission-4 (Ax-4). This is India’s second Rakesh Sharma moment, which is not only a scientific achievement but also […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved