
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले के घोलतीर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. उफनती अलकनंदा नदी (Alaknanda river) में एक पूरी बस (bus) समा गई. करीब पांच लोगों के बाहर छिटके होने की सूचना मिल रही है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा बद्रिनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है. इस हादसे में अभी तक एक शख्स के मारे जाने की भी खबर है. 7 लोंगो का रेस्क्यू कर लिया गया गया है जबकि अभी भी 11 लोग लापता है.
रुद्रप्रयाग के घोलतीर इलाके में एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई. बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना हुई उस दौरान उस बस 18 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस हादसे में अभी तक एक शख्स के मारे जाने की भी खबर है. एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से अभी तक 18 में से 7 लोंगो का रेस्क्यू कर लिया गया गया है जबकि अभी भी 11 लोग लापता है. जिनकी तलाश के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.
बारिश के कारण तेज था अलकनंदा नदी का बहाव
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से केदरानाथ और रुद्रप्रयाग के अलग-अलग इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण अलकनंदा नंदी में भी पानी का बहाव तेज है. ऐसे में कहा जा रहा है कि बस के इसमें गिरने से कई यात्री इसके तेज बहाव में बह गए हैं. प्रशासन फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है. अभी तक इस हादसे में एक शख्स की मौत की खबर है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved