img-fluid

अब ट्रंप की पुतिन को धमकी, जंग खत्‍म करो नहीं तो यूक्रेन को देंगे पैट्रियट मिसाइल सिस्टम

June 26, 2025

वाशिंगटन। नीदरलैंड्स (Netherlands) के हेग शहर में आयोजित नाटो (NATO) समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) को लेकर बड़ी घोषणा की। ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद कहा कि अमेरिका यूक्रेन को और पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी कड़ा संदेश दिया कि अब पुतिन को जंग खत्म करनी होगी और वे जल्द ही उनसे बात करेंगे।

यूक्रेन को मिल सकती हैं अमेरिकी मदद
ज़ेलेंस्की से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिका यूक्रेन को अतिरिक्त Patriot एयर डिफेंस सिस्टम उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने कहा, “ये मिसाइलें बहुत मुश्किल से मिलती हैं, लेकिन हम देख रहे हैं कि क्या इनमें से कुछ यूक्रेन को उपलब्ध कराई जा सकती हैं।”


क्या है पैट्रियट मिसाइल सिस्टम
पैट्रियट मिसाइल बैटरियां एक आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली हैं, जिन्हें अमेरिका ने विकसित किया है। इनका मुख्य उद्देश्य दुश्मन के मिसाइल, ड्रोन या लड़ाकू विमान को हवा में ही मार गिराना होता है। यह सिस्टम कई हिस्सों से मिलकर बना होता है—जैसे कि रडार जो दुश्मन की गतिविधि को पहचानता है, कंट्रोल सिस्टम जो मिसाइल चलाने का आदेश देता है और लॉन्चर जो मिसाइल दागता है। जब कोई दुश्मन मिसाइल या विमान सीमा के पास आता है, तो यह सिस्टम उसे तुरंत ट्रैक करता है और जवाबी मिसाइल छोड़कर उसे हवा में ही खत्म कर देता है।

इस प्रणाली को “Patriot” इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका पूरा नाम है – Phased Array Tracking Radar to Intercept On Target। यह एक लंबी दूरी की सुरक्षा प्रणाली है। इसे अमेरिका ने सबसे पहले 1991 के खाड़ी युद्ध में इस्तेमाल किया था। इसके बाद से यह प्रणाली अमेरिका के साथ-साथ कई देशों जैसे जापान, जर्मनी, पोलैंड, सऊदी अरब और अब यूक्रेन में भी इस्तेमाल हो रही है। इसकी खासियत यह है कि यह बहुत तेजी से काम करती है और एक साथ कई लक्ष्यों को भेद सकती है, जिससे यह युद्ध के समय में एक मजबूत रक्षा कवच बन जाती है।

युद्ध खत्म करने की अपील
ट्रंप की यह टिप्पणी भी की- “अब पुतिन को युद्ध खत्म करना होगा” ट्रंप ने ज़ेलेंस्की के साथ अपनी मीटिंग को लेकर कहा, “यह मुलाकात बहुत अच्छी रही… हम पहले थोड़े मुश्किल वक्त से गुजरे थे, लेकिन आज वो बेहद शानदार रहे।” ट्रंप का यह बयान उस ओवल ऑफिस विवाद की ओर भी इशारा करता है, जहां एक बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई थी।

Share:

  • ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को देश में ही बड़े विद्रोह का डर, इजरायल से संघर्ष के बीच सैकड़ों गिरफ्तार

    Thu Jun 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । इजरायल और ईरान (Israel and Iran) के बीच शुरू हुई जंग की आग फिलहाल थम गई है। 12 दिनों तक चले इस खूनी संघर्ष में ईरान के परमाणु ठिकानों (Nuclear bases) को इस जंग में कितना नुकसान पहुंचा है, इसे लेकर स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है। एक तरफ जहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved