img-fluid

ड्रोन में AK-203 राइफल, फ्लाइंग असॉल्ट राइफल ड्रोन सिस्टम में कई खूबी

June 26, 2025

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) लगातार एडवांस हथियारों (Advanced Weapons) पर जोर दे रही है. पिछले कुछ दिनों में सेना ने कई हथियारों का सफल परीक्षण किया है. इस बीच भारत सप्लाई एंड सपोर्ट एलायंस (Supply and Support Alliance) ने ड्रोन सिस्टम (Drone Systems) विकसित किया है, जो AK-203 असॉल्ट राइफल (Assault Rifle) से लैस है. यह ड्रोन कम ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए दुश्मन पर सटीक हमला कर सकता है.

BSS की तरफ से बनाया गए ड्रोन की 15-25 किलोमीटर की रेंज और 45-60 मिनट की उड़ान क्षमता है. यह सिस्टम युद्धक्षेत्र में सटीकता और गतिशीलता में वृद्धि करेगा, भारतीय सेना की क्षमताओं को बढ़ाएगा और “मेक इन इंडिया” पहल को बल प्रदान करेगा. इस ड्रोन से युद्धक्षेत्र में सटीकता, स्पीड और मारक क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा.


यह ड्रोन प्लेटफॉर्म न केवल दुश्मन पर सटीक वार करेगा, बल्कि इसमें अत्यधिक गतिशीलता और घातक क्षमता भी होगी. यह सिस्टम भविष्य की ड्रोन वॉरफेयर को पूरी तरह बदल सकता है और भारतीय सेना की मारक क्षमताओं में बड़ा इजाफा कर सकता है. इस नए ड्रोन सिस्टम को खासतौर पर कम ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए दुश्मन के ठिकानों पर निशाना साधने के लिए डिजाइन किया गया है. यह ड्रोन दुर्गम इलाकों में भी आसानी से पहुंच सकता है और तेज गति से हमले कर सकता है. यही कारण है कि आने वाले समय में ये भारतीय सेना के लिए बेहद मददगार साबित होगा.

Share:

  • फुलेरा गांव की कहानी "पंचायत सीजन 4" सीजन OTT कल आएगी

    Thu Jun 26 , 2025
    मुंबई। यहां उन वेब सीरीज (web series) की लिस्ट दी गई है, जिनका दर्शकों को 2025 में सबसे ज्यादा इंतजार है। इनमें थ्रिलर, ड्रामा, क्राइम और सस्पेंस से भरपूर नई कहानियां और हिट शो के नए सीजन शामिल हैं। मोस्ट अवेटेड सीरीज आज का दिन ओटीटी लवर्स के लिए बेस्ट है। अमेजन प्राइम वीडियो पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved