
नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखा (Wrote a Letter) है। कांग्रेस ने इस पत्र में वोटर लिस्ट (Voter List) और मतदान (Votiong) वाले दिन की वीडियो फुटेज साझा करने की मांग की है। यह पत्र विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से उठाए गए मुद्दों को लेकर भेजा गया है।
कांग्रेस ने अपने पत्र में साफ कहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा की वोटर लिस्ट की डिजिटल और मशीन-रीडेबल कॉपी एक हफ्ते के भीतर उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा, मतदान दिवस की वीडियो रिकॉर्डिंग भी साझा की जाए। कांग्रेस ने इसे अपनी लंबे समय से चली आ रही मांग बताया है और कहा है कि चुनाव आयोग के लिए इसे पूरा करना कोई कठिन काम नहीं है।
कांग्रेस का कहना है कि यह मांग कोई नई नहीं है, बल्कि लंबे समय से पार्टी इस पर जोर देती रही है। चिट्ठी में लिखा गया है कि यह चुनाव आयोग के लिए एक आसान प्रक्रिया होनी चाहिए, जिससे न सिर्फ राजनीतिक दलों का विश्वास बढ़ेगा, बल्कि जनता में भी चुनावी प्रक्रिया को लेकर भरोसा कायम रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved