img-fluid

Udhampur: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने घेरा इलाका; गोलीबारी जारी

June 26, 2025

जम्मू. उधमपुर (Udhampur)  जिले के बसंतगढ़ (Basantgarh) इलाके में आतंकवादियों (Terrorists) और सुरक्षाबलों के (security forces) बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है। दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, बसंतगढ़ इलाके में आंतकियों के देखे जाने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।


राजोरी के केरी सेक्टर में तलाशी अभियान
राजोरी के नियंत्रण रेखा के केरी सेक्टर के बारात गाला क्षेत्र में मंगलवार को आतंकवादियों के घुसपैठ करने के प्रयास के बाद बुधवार को भी सेना ने लगातार क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। लगातार दूसरे भारतीय सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करके खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद से जगह-जगह खंगाला, लेकिन कोई आतंकी उनके हत्थे नहीं चढ़ा है।

मंगलवार सुबह पाकिस्तान सेना की मदद से 3 से 4 आतंकवादियों का एक ग्रुप घुसपैठ करके भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने गोलीबारी करके उन्हें खदेड़ दिया था। गोलीबारी में एक आतंकवादी ढेर भी किया था। उसका शव मंगलवार देर रात तक एलओसी पर ही पड़ा हुआ था। सूत्रों ने बताया कि रात के अंधेरे मे पाकिस्तान सेना की मदद से आतंकी का शव उसके अन्य साथी उठा ले गए हैं।

Share:

  • ब्राजील ने PM मोदी को स्पेशल डिनर के लिए भेजा निमंत्रण, जिनपिंग ने कैंसिल किया अपना प्लान

    Thu Jun 26 , 2025
    डेस्क: ब्राजील (Brazil) के रियो डी जेनेरियो में BRICS शिखर सम्मेलन (Summit) का आयोजन होने वाला है. इस बीच खबर आई है कि चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) इस सम्मेलन के लिए ब्राजील नहीं जाएंगे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) भी जाने का प्लान कैसिंल कर सकते हैं. हालांकि अभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved