
पेरिस। फ्रांस (France) में आए तेज़ तूफान और मूसलाधार बारिश (torrential rain) ने तबाही मचा दी है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। इस प्राकृतिक आपदा के चलते कई पेड़ उखड़ गए, पेरिस की सड़कों पर जलभराव हो गया, और यहां तक कि प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान संसद भवन की छत से पानी टपकने लगा।
प्रधानमंत्री फ्रांसवा बायरू जब पश्चिम एशिया पर संसद में भाषण दे रहे थे, तभी नेशनल असेंबली की छत से पानी की बूंदे टपक रही थीं। उन्होंने टपकते पानी की ओर इशारा करते हुए मुस्कुराकर कहा, “क्या आपने देखा कि बारिश हो रही है?” बुधवार शाम हुई तेज बारिश से पेरिस के कई प्रमुख मार्गों पर पानी भर गया। विधानसभा के उपाध्यक्ष रोलांड लेस्क्योर ने कार्यवाही को अस्थायी रूप से रोक दिया, ताकि अग्निशमन अधिकारी रिसाव की जांच कर सकें। लगभग 15 मिनट बाद कार्यवाही फिर से शुरू हुई, तो लेस्क्योर ने सांसदों को बताया कि रिसाव रोकने के लिए पानी सोखने वाली कालीन बिछाई गई है।
फ्रांसीसी नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि तूफान और बारिश के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। देशभर में लगभग 1,10,000 घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में एक पेड़ गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं, उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में एक व्यक्ति की क्वाड-बाइक गिरे हुए पेड़ से टकरा गई, जिससे उसकी जान चली गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved