img-fluid

शहीद जवानों के बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप, इस राज्य की सरकार का बड़ा फैसला

June 26, 2025

नई दिल्ली: हरियाणा सरकार (haryana government) ने युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति को योजना को लागू करने की मंजूरी दे दी है. गुरुवार (26 जून) को हरियाणा कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है. प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट की अहम बैठक में प्रदेशवासियों के हित में कई फैसले लिए गए हैं. इसमें 32 जन कल्याणकारी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ”हमारी सरकार ने जो संकल्प पत्र में भी कहा था कि जो युद्ध में शहीद हुए हैं, ऐसे सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवानों के बच्चों को छठी से 12वीं क्लास तक 60 हजार रुपए स्कॉलरशिप देंगे. ग्रेजुएट स्तर पर 72,000 रुपये और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर 96,000 रुपये वार्षिक स्कॉलरशिप देंगे. इसका जिक्र हमने अपने संकल्प पत्र में भी किया था और इसे पूरा करने की बात कही थी.”


उन्होंने आगे कहा, ”मुझे खुशी है कि हमारे संकल्प पत्र का एक और वादा अब पूरा हो गया है. आज कैबिनेट ने इस छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दे दी है. पहले ये छात्रवृत्ति जो हमारे सेना के शहीद सैनिक थे उनके बच्चों को ये मिलती थी. साल 2006-07 में पूर्व सैनिकों के बच्चों को टेक्निकल और व्यवसायिक शिक्षा के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना आरंभ की गई थी. जिसमें लड़कों को 2000 रुपये और लड़कियों को 2250 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलती थी, जब ये लागू की गई थी. इस छात्रवृत्ति को 2019-20 में बढ़ाकर 2500 रुपये और 3000 रुपये प्रति माह कर दिया गया था.”

Share:

  • तेजस्वी यादव की छात्र संसद में हंगामा, कई छात्र हुए घायल

    Thu Jun 26 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए छात्र संसद का आयोजन किया गया था। इस छात्र संसद में भारी संख्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved