
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) और कांग्रेस पार्टी (congress party) के बीच में तनातनी बढ़ती हुई नजर आ रही है। भले ही कांग्रेस पार्टी के बड़े और नामी नेता इस मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हों लेकिन कई नेता है, जो लगातार थरूर के ऊपर सवाल उठा रहे हैं। शशि थरूर द्वारा की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट (social media posts) पर कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर (Congress leader Manickam Tagore) ने तंज कसा, जिससे एक बार फिर से थरूर और कांग्रेस पार्टी के बीच में तनाव की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।
तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मणिकम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “उड़ने के लिए अनुमति मत मांगो। पक्षियों को उड़ने के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होती.. लेकिन आज के समय में स्वतंत्र पक्षी को भी आसमान देखना चाहिए.. बाज, गिद्ध और चील हमेशा शिकार करते रहते हैं। स्वतंत्रता मुफ्त में नहीं है. खासकर तब, जब शिकारी देशभक्ति को पंख की तरह पहनते हैं।” मणिकम ने इसके साथ ही पक्षियों की तस्वीरों को भी लगाया।
मणिकम का यह प्रतिक्रिया केरल कांग्रेस सांसद शशि थरूर के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आई है। इसमें थरूर ने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर लिखा था, “उड़ने के लिए अनुमति मत मांगो। पंख तुम्हारे हैं और आसमान किसी का नहीं है।”
थरूर की इस पोस्ट के बाद यह अंदाजा लगना शुरू हो गया था कि क्या थरूर कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि खुद थरूर ने इन बातों को कोरी अफवाहें करार दिया है। दरअसल, थरूर को लेकर कांग्रेस का मन ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही खराब नजर आ रहा है। थरूर का मोदी सरकार को लेकर नरम नीति अपनाना कांग्रेस के लिए एक परेशानी का सबब बनकर सामने आई है, इसके बाद से ही थरूर और कांग्रेस के तमाम नेताओं के बीच में कटाक्ष का दौर चल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved