img-fluid

17 सालों बाद ‘तारक मेहता…’ से इन तीन कैरेक्टर का सफर हुआ खत्‍म

June 27, 2025

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak mehata ka ulta chashma) शो में जेठालाल यानी दिलीप जोशी और बबीता (Dilip Joshi and Babita) जी यानी मुनमुन दत्ता के बीच प्यारी नोकझोंक दर्शकों को काफी पसंद आती है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सिटकॉम शो बीते 17 सालों से टीवी पर अपनी धाक जमाए हुए है। इस शो की कहानी दर्शकों को सालों से जोड़े हुए है। यही नहीं, इसके किरदार भी दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं।

पसंदीदा जोड़ी
शो में जेठालाल यानी दिलीप जोशी और बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के बीच प्यारी नोकझोंक दर्शकों को काफी पसंद आती है। हालांकि, शो के मौजूदा प्लॉट में पसंदीदा जोड़ी ‘जेठालाल’ और ‘बबीता जी’ दिखाई नहीं दे रहे हैं।


17 सालों बाद शो को कहा अलविदा
दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता की अनुपस्थिति अब फैंस के बीच इस बात को लेकर सवाल उठा रही है कि क्या ‘जेठालाल’ और ‘बबीता’ ने 17 सालों बाद असित मोदी के शो को अलविदा कह दिया।

‘भूतनी’ ट्रैक
दरअसल, तारक मेहता में इस वक्त ‘भूतनी’ ट्रैक चल रहा है। ऐसे में ‘तारक मेहता’ के बॉस उन्हें और उनकी पत्नी ‘अंजलि’ को अपने बंगले ‘हॉलिडे होम’ में एक खूबसूरत छुट्टी का ऑफर देते हैं।

भूतिया है हॉलिडे होम
हालांकि, ‘तारक’ अपने बॉस को गोकुलधाम सोसायटी के लोगों को भी ‘हॉलिडे होम’ में ले जाने के लिए मना लेता है। लेकिन ‘तारक’ और गोकुलधाम सोसायटी के सदस्यों को यह नहीं पता था कि हॉलिडे होम भूतिया है और ‘तारक’ के बॉस ने उन्हें मामले की जांच करने के लिए भेजा है।

गायब हैं ‘जेठालाल’ और ‘बबीता जी’
इस भूतिया ट्रैक में नेटिजेंस ने ‘जेठालाल’ और ‘बबीता जी’ की अनुपस्थिति को नोटिस किया। वहीं, दूसरी तरफ शो में ‘अय्यर’ का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे भी इस ट्रैक से गायब हैं। उनकी अनुपस्थिति ने चर्चा पैदा कर दी कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता शायद शो से बाहर हो गए हैं। हालांकि, इस बात को लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

‘अय्यर’ भी नहीं आ रहे नजर
वहीं, कहानी को ऐसे दिखाया गया है कि ‘जेठालाल’ किसी बिजनेस के काम से बाहर हैं और ‘बबीता’ और ‘अय्यर’ कथित तौर पर महाबलेश्वर में छुट्टियां मना रहे हैं।

Share:

  • बरसात में कीड़ों का घर बन जाती हैं ये सब्जियां, खाने से हो सकता नुकसान, फॉलो करें एक्सपर्ट की ये सलाह

    Fri Jun 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । बरसात के मौसम(rainy season) में ब्रोकली, फूलगोभी, बैंगन, मशरूम और पालक का सेवन(Spinach consumption) हानीकारक(harmful) हो सकता है, क्योंकि इनमें बैक्टीरिया और कीड़े पनप सकते हैं, इनके सेवन से फूड पॉइजनिंग और पेट की बीमारियां हो सकती हैं. इस संबंध में पतंजलि के आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे ने विस्तार से समझाया है. पढ़ें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved