img-fluid

रेल सफर समेत 1 जुलाई से होंगे ये 6 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

June 27, 2025

नई दिल्ली। रेलवे (Railway) एक जुलाई से नया किराया लागू (New fares Applicable July 1) कर रही है। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब ढीली होने वाली है। इसके अलावा 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड भुगतान (Credit Card Payment), ऑनलाइन वॉलेट लेन-देन (Online Wallet Transactions) और पैन कार्ड जैसे जरूरी कामों के नियम अब बदल रहे हैं। पेश है इन तमाम बदलावों की जानकारी।


1.एटीएम शुल्क बढ़ा
एटीएम इस्तेमाल करना अब और महंगा हो जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक अब महीने में 3 बार से ज्यादा दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालेंगे, तो हर अतिरिक्त लेन-देन पर लगेगा चार्ज:

2. पैन-आधार लिंक अनिवार्य
अब आधार कार्ड के बिना नया पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आपके पास पहले से पैन और आधार दोनों हैं, तो इन्हें लिंक करना भी जरूरी है। इसके लिए 31 दिसंबर, 2025 तक का समय दिया गया है। समय पर लिंक न कराने पर जुर्माना या पैन कार्ड अमान्य हो सकता है।

रेलवे किराया बढ़ोतरी
भारतीय रेलवे यात्री किराया बढ़ाने जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार है, जब किराए में बढ़ोतरी हो रही है।
नॉन-एसी (स्लीपर/सामान्य श्रेणी): 1 पैसा/किमी
एसी कोच: 2 पैसे/किमी
500 किमी तक की सेकंड क्लास यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं।
500+ किमी की सेकंड क्लास यात्रा: 0.5 पैसा/किमी
मासिक सीजन टिकट (MST) और उपनगरीय ट्रेनों के किराए अपरिवर्तित

4. ट्रेन टिकट बुकिंग में OTP अनिवार्य
IRCTC पर अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल पर OTP आएगा। OTP सत्यापित किए बिना बुकिंग पूरी नहीं होगी।
एजेंटों पर रोक: बुकिंग के पहले 30 मिनट तक एजेंट तत्काल टिकट नहीं खरीद सकेंगे

5. क्रेडिट कार्ड और वॉलेट पर नया चार्ज
एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने वालों के लिए कुछ नए चार्ज लागू किए हैं। अब अगर आप ड्रीम 11, एमपीएल या रमी कल्चर जैसे गेमिंग ऐप्स पर महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो एक फीसदी अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यही शुल्क पेटीएम, मोबिक्विक और फ्रीचार्ज जैसे वॉलेट्स में 10,000 रुपये से ज्यादा लोड करने पर भी लगेगा। इसके अलावा, अगर यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस आदि) का पेमेंट 50,000 रुपये से ज्यादा हुआ, तो वहां भी यह अतिरिक्त शुल्क लगेगा। वहीं, ईंधन पर महीने में 15,000 रुपये से अधिक खर्च करने पर भी एक फीसदी का शुल्क देना होगा।

6. क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट का नियम बदला
आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के अनुसार अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) के जरिए ही किया जा सकेगा। इससे फोनपे, क्रेड जैसे प्लेटफॉर्म प्रभावित होंगे, क्योंकि बीबीपीएस पर फिलहाल केवल आठ बैंकों ने यह सुविधा शुरू की है।

Share:

  • WI vs AUS मैच में बवाल, थर्ड अंपायर के 5-5 विवादित फैसलों पर उठे सवाल; भड़के बिशप

    Fri Jun 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । वेस्टइंडीज(West Indies) और ऑस्ट्रेलिया(ऑस्ट्रेलिया ) के बीच इस समय बारबाडोस(Barbados) के केंसिंग्टन ओवल(Kensington Oval) में तीन मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के पहले दो दिनों में ही 24 विकेट गिर चुके हैं और मुकाबला रोमांचक मोड़ पर खड़ा हुआ है। दोनों ही टीमें WTC 2025-27 का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved