
नई दिल्ली । वेस्टइंडीज(West Indies) और ऑस्ट्रेलिया(ऑस्ट्रेलिया ) के बीच इस समय बारबाडोस(Barbados) के केंसिंग्टन ओवल(Kensington Oval) में तीन मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के पहले दो दिनों में ही 24 विकेट गिर चुके हैं और मुकाबला रोमांचक मोड़ पर खड़ा हुआ है। दोनों ही टीमें WTC 2025-27 का आगाज जीत के साथ करने के लिए पूरा दमखम लगा रही है। इस बीच थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक के कुछ विवादित फैसलों ने WI vs AUS मैच के दौरान सुर्खियां बटोरी है। थर्ड अंपायर के 1-2 नहीं बल्कि 5 फैसलों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा शिकायत मेजबान वेस्टइंडीज की टीम को होगी क्योंकि इन 5 में से 4 फैसले उनकी टीम के खिलाफ है।
दूसरे दिन के पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने जोश हेजलवुड की इन-सीमिंग गेंद को फाइन लेग पर एक रन के लिए खेला। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को लगा कि गेंद पहले पैड पर लगी है, इसलिए उन्होंने DRS का तुरंत इस्तेमाल किया। गेंद चेज के बल्ले से टकराने से एक फ्रेम पहले अल्ट्राएज पर एक स्पाइक दिखाई दिया। हालांकि, दर्शक तब हैरान रह गए जब तीसरे अंपायर ने यह सोचकर नॉट-आउट फैसला सुनाया कि गेंद पहले बल्ले से टकराई थी। पैट कमिंस और हेजलवुड तुरंत स्पष्टीकरण के लिए मैदानी अधिकारियों के पास गए, मगर कुछ नहीं हुआ।
Caught or did the ball touch the ground? 🫣
Windies are furious with that decision. What's your call? ☝️ or ❌#WIvAUS pic.twitter.com/6evBQGk7vq
— FanCode (@FanCode) June 26, 2025
अगले कुछ ओवरों में विंडीज के कप्तान रोस्टन चेस से जुड़ी एक और घटना हुई, और इस बार वो खुद गलत फैसले का शिकार बने। पैट कमिंस ने उन्हें LBW आउट किया और अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया। चेज ने DRS का इस्तेमाल किया क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद उनके बल्ले से टकराई है। अल्ट्रा एज में भी कुछ स्पाइक दिखी, इसके बावजूद अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा, “मैं इस फैसले से असहमत हूं। मैं वहां की तकनीक से असहमत हूं। मुझे लगा कि उसने ऐसा किया। मुझे वहां मौजूद टीम के लिए दुख है, लेकिन मेरे विचार से, उसे स्पष्ट रूप से आउट नहीं होना चाहिए था। चेस हैरान है।”
Bat first or pad first? 🤔
Roston Chase given OUT… but UltraEdge had a spike.
Should that have been given out?#WIvsAUS pic.twitter.com/DaitLZhXPm
— FanCode (@FanCode) June 26, 2025
यह ड्रामा यहीं नहीं रुका। दोपहर के सत्र में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के शानदार कैच पकड़ पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि, अंपायर कैच से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने फैसला तीसरे अंपायर को सौंप दिया। रिप्ले में देखा गया कि कैरी ने जब गेंद पकड़ी तो गेंद का कुछ हिस्सा जमीन पर लगा था, इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने होप को आउट करार दिया।
दूसरे दिन के अंत में, थर्ड अंपायर होल्डस्टॉक ने एक बार फिर विवादास्पद फैसला सुनाया, और यह भी वेस्टइंडीज के खिलाफ गया क्योंकि कैमरून ग्रीन LBW की करीबी अपील से बच गए। रिप्ले से पता चला कि गेंद बल्ले से पहले पैड को छू गई थी। हालांकि, होल्डस्टॉक ने एक बार फिर इसके विपरीत सोचा और आउट नहीं दिया।
पहले दिन, ट्रेविस हेड ने शमर जोसेफ की गेंद पर शाई होप को कैच थमा दिया Le। ऐसा लग रहा था कि विंडीज के फील्डर ने कैच को बहुत साफ तौर पर पकड़ लिया था। हालांकि, होल्डस्टॉक ने माना कि गेंद छोटी रह गई थी और हेड को आगे खेलने का मौका मिला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved