
डेस्क: अमेरिकी (America) और भारत (India) के बीच ट्रेड डील (Trade Deal) की चर्चा काफी समय से हो रही है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता (Trade Agreement) होने वाला है और यह चीन (China) की तरह ही एक बहुत बड़ी डील होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन के बाद अब भारत की बारी है. 26 जून को वाशिंगटन डीसी में एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कि अमेरिका ने ने अभी चीन के साथ एक समझौता किया है. भारत के साथ भी एक बहुत बड़ा समझौता होने जा रहा है. हालांकि, उन्होंने इस समझौते में क्या कुछ और होगा और दोनों देशों के बीच इस मसले पर बातचीत कहां तक पहुंची है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी. वहीं, भारत अमेरिका को स्पष्ट कर चुका है कि वह समझौता तभी करेगा जब डील दोनों ही देशों के लिए फायदेमंद होगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, हम भारत के दरवाजे खोलने जा रहे हैं. चीन के साथ भी हम ऐसा कर रहे हैं. ये वे चीजें हैं जो पहले कभी संभव नहीं थीं. इस बयान से साफ है कि अमेरिका, खासकर ट्रंप प्रशासन, भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को नई दिशा देने की मंशा रखता है. आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं (Global Supply Chains) में हो रहे बड़े बदलावों के बीच अमेरिका अपनी रणनीतिक साझेदारियों को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है. ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका हर देश से व्यापार नहीं करेगा. कुछ देशों को हम सिर्फ एक पत्र भेजेंगे और कहेंगे—धन्यवाद—but now you have to pay 25, 35 या 45 प्रतिशत शुल्क, उन्होंने स्पष्ट किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved