img-fluid

प्रेम संबंध और विवाह बन रहे 50 प्रतिशत युवाओं के लिए सुसाइड के कारण, NCRB डेटा से हुआ खुलासा

June 27, 2025

नई दिल्‍ली । भारत (India) में सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) के बाद सुसाइड (Suicide) सबसे ज्यादा युवाओं (Youth) की मौत का कारण है। यह खुलासा हाल ही में पेश किए गए सरकारी आंकड़ों से हुआ है। वहीं भारत में सुसाइड की सबसे बड़ी वजह पारिवारिक कलह, प्रेम संबंध और विवाह से जुड़ी समस्याएं हैं। आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि खुदकुशी करने वाले में सबसे बड़ा हिस्सा 18 से 30 साल के युवाओं का है।


राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के डेटा के मुताबिक लगभग 50 प्रतिशत यानी 48 फीसदी युवा तीन वजहों से ही आत्महत्या कर रहे हैं। इनमें सबसे बड़ा हिस्सा पारिवारिक कलह का है। करीब 32.4 फीसदी युवा घर की अंदरूनी कलह से परेशान होकर अपनी जान ले लेते हैं। वहीं 8 फीसदी युवा प्रेम संबंधों की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। विवाह से जुड़े मामलों की वजह से भी लगभग 7.5 फीसदी युवा सुसाइड करते हैं।

रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया की 2020-22 की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के युवाओं की मौतों में 17 फीसदी हिस्सा आत्महत्या का है। वहीं कुछ अन्य तथ्यों की बात करें तो युवाओं में 28 फ़ीसदी आत्महत्याएं सिर्फ दहेज से जुड़े मुद्दों की वजह से हुई हैं। ऐसे मामलों में आत्महत्या करने वालों में 93 फीसदी महिलाएं थीं।

Share:

  • ग्वाटेमाला और होंडुरास बनेंगे शरणार्थियों का ठिकाना? नई चाल चल रहा अमेरिका

    Fri Jun 27 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) की गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम (Kristi Noem) ने गुरुवार को कहा कि ग्वाटेमाला और होंडुरास (Guatemala-Honduras) ने अमेरिका के साथ ऐसे समझौते किए हैं, जिनके तहत वे उन प्रवासियों को शरण देने के लिए तैयार हैं जो आमतौर पर अमेरिका में शरण की तलाश करते हैं। नोएम का यह बयान उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved