img-fluid

तेलंगाना : बच्चों को मस्तिष्क संरचना समझाने गाय का सिर लेकर क्‍लास में पहुंची टीचर, मचा बवाल, मामला दर्ज

June 28, 2025

हैदराबाद । तेलंगाना (Telangana) के विकाराबाद जिले (Vikarabad district) में एक सरकारी स्कूल (Government school) में छात्रों (Students) को शारीरिक संरचना समझाने के मकसद से कक्षा में कथित रूप से जानवर का मस्तिष्क (animal brain) लेकर आने वाली एक शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कुछ छात्रों के दावे के अनुसार, शिक्षिका का कहना था कि ये एक गाय का मस्तिष्क है। हालांकि, पुलिस के मुताबिक मस्तिष्क किस जानवर की है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि 24 जून को 10वीं कक्षा के छात्रों को कथित रूप से जानवर का मस्तिष्क दिखाए जाने पर विज्ञान की शिक्षिका के खिलाफ गोहत्या अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया विरोध-प्रदर्शन
इस घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) समेत अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि शिक्षिका के इस कृत्य ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। विभिन्न संगठनों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।

प्रारंभिक जांच के बाद टीचर सस्पेंड
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है, जबकि विस्तृत जांच लंबित है। यहां एक अधिकारी ने बताया कि जांच के रूप में मंडल शिक्षा अधिकारी (एमईओ) ने स्कूल का दौरा किया।

Share:

  • संविधान से धर्मनिरपेक्षता शब्द हटाने पर बहस शुरू, शिवराज सिंह बोले- ये हमारी संस्कृति का मूल नहीं...

    Sat Jun 28 , 2025
    भोपाल। संविधान (Constitution) से धर्मनिरपेक्षता शब्द (Secularism word) को हटाने या बनाए रखने की बहस में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने इसे हटाए जाने के पक्ष में समर्थन करते हुए कहा- भारत का मूल भाव (India Basic sentiment) सर्वधर्म समभाव (Equality among all Religions) है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved