img-fluid

सुकन्या समेत छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में हो सकती है कटौती, पहली बार PPF की जा सकती है 7% से नीचे

June 28, 2025

नई दिल्‍ली । सार्वजनिक भविष्य निधि योजना,(Provident Fund Scheme) राष्ट्रीय बचत पत्र(National Savings Certificate) जैसी अन्य छोटी बचत योजनाओं(small savings schemes) की ब्याज दरों की समीक्षा 30 जून 2025 को होनी हैं। नई दरें वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए प्रभावी होंगी। इस साल अब तक सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित डाकघर योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि पहली जुलाई 2025 से इसमें बदलाव हो सकता है।


इस संभावना की वजह है भारतीय रिजर्व बैंक द्वरा रेपो रेट में कटौती। आरबीआई ने सबसे पहले फरवरी में रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती की। फिर अप्रैल में 25 आधार अंक की कटौती की गई और जून में 50 आधार अंक की कटौती हुई। अब तक रेपो दर में एक फीसदी की कटौती हो चुकी है। रेपो रेट में कटौती के जवाब में बैंकों ने सावधि जमा पर ब्याज दर में कमी कर दी है। कुछ बैंकों ने अपनी विशेष एफडी भी बंद कर दी हैं, जो एक निश्चित अवधि के लिए सामान्य बैंक एफडी की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करती थीं।

पीपीएफ की ब्याज दर जा सकती है 7 फीसदी से भी नीचे

वर्तमान में पीपीएफ योजना में निवेशकों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। अनुमान जताया जा रहा है कि कई दशकों में पहली बार पीपीएफ की ब्याज दर सात फीसदी से भी नीचे जा सकती है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही की शुरुआत से 10 साल के सरकारी बॉन्ड पर औसत रिटर्न 6.30% रहा है।

छोटी बचत योजनाओं के लिए गोपीनाथ कमेटी के फार्मूले में पीपीएफ की ब्याज दर पिछली तिमाही में औसत 10 साल के सरकारी बॉन्ड पर रिटर्न से 25 आधार अंक अधिक रखा गया है। अगर इस फॉर्मूले को अपनाया गया तो जुलाई-सितंबर तिमाही में पीपीएफ की ब्याज दर 6.55% हो सकती है। इसका मतलब कि पीपीएफ की ब्याज दर पांच दशक में पहली बार सात फीसदी के नीचे जा सकती है।

जानकारों का मानना है कि गोपीनाथ कमेटी का फॉर्मूला सिर्फ एक संकेतक मात्र है। यह फॉर्मूला सरकार को निर्णय लेने के लिए बाध्य नहीं करता। इससे पहले की भी पीपीएफ दरें इस फॉर्मूले से अलग रही हैं।

वर्ष 2016 और 2017 में भी 10 साल के सरकारी बॉन्ड पर रिटर्न 6.5% के स्तर तक आ गया था, लेकिन सरकार ने पीपीएफ की ब्याज दरों को स्थिर रखा था। वहीं, वर्ष 2018 में, 10 साल के सरकारी बॉन्ड पर रिटर्न तकरीबन 8% तक बढ़ गई थी, लेकिन सरकार ने पीपीएफ की ब्याज दर को 7.6% पर ही स्थिर रखा था।

किस लघु बचत योजना मौजूदा ब्याज दर (प्रतिशत में)

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 8.2

सुकन्या समृद्धि योजना 8.2​​​

सार्वजनिक भविष्य निधि योजना 7.1

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र 7.7

किसान विकास पत्र 7.5

डाकघर मासिक आय योजना 7​.4​

1 साल से 5 साल तक के डाकघर सावधि जमा योजना 6.9 से 7.5

5 साल की डाकघर आवर्ती जमा योजना 6.7​

क्या सरकार दरों में वाकई कटौती करेगी?

हालांकि, दरें तय करते वक्त सरकार सिर्फ बाजार ट्रेंड ही नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक पहलुओं को भी ध्यान में रखती है। ये योजनाएं अवकाशप्राप्त लोगों, मध्यम वर्ग और छोटे निवेशकों के लिए काफी मायने रखती हैं। इसलिए इनकी दरों में बहुत बड़ी कटौती करने से सरकार बच सकती है। लेकिन 25 से 50 आधार अंक तक की कटौती की जा सकती है।

निवेशक अभी उठा सकते हैं फायदा

अगर आप छोटी बचत योजनाओं में निवेश की सोच रहे हैं, तो 30 जून 2025 से पहले मौजूदा दरों का फायदा उठा सकते हैं। पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना में तो मौजूदा खातों पर भी हर तिमाही में नई दरें लागू होती हैं। इसलिए इनमें अभी निवेश करके भी ब्याज दरें तय नहीं की जा सकतीं।

वहीं, एनएससी, किसान विकास पत्र, डाकघर सावधि जमा योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और डाकघर मासिक आय योजना में अभी निवेश करने पर मौजूदा ऊंची ब्याज दर तय हो जाएगी, जो निवेश की पूरी अवधि के दौरान उतनी ही बनी रहेगी।

Share:

  • Pakistan; स्वात नदी में आई अचानक बाढ़ में बहे एक ही परिवार के 18 लोग, 4 के शव बरामद

    Sat Jun 28 , 2025
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa province) की स्वात नदी (Swat River) में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ (Flash Flood) में एक ही परिवार के 18 लोग डूब गए, जिसमें से चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है। बचाव अभियान के अधिकारियों ने यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved