img-fluid

जोश हेजलवुड का कहर, एक सेशन में WI ने खोए 10 विकेट; ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की धमाकेदार जीत

June 28, 2025

नई दिल्‍ली । पैट कमिंस (pat cummins)की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम(Australian team) ने तीन मैच की टेस्ट सीरीज(Test Series) के पहले मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज(Host West Indies) को 159 रनों से धूल चटाई। कंगारुओं ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 301 रनों का टारगेट रखा था, जिसके सामने वह मात्र 141 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में अपने सभी 10 विकेट एक ही सेशन में खोए। मेजबानों के इस कोलैप्स का श्रेय ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को जाता है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का 13वां पंजा खोला। उनके अलावा नाथन लॉयन ने दिन के आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर मैच को चौथे दिन जाने से रोका।


तीसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 82 रनों की लीड के साथ की थी। मेहमानों के लिए बल्लेबाजी में ट्रैविस हेड के साथ ब्यू वेबस्टर और ऐलेक्स कैरी चमके जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए क्रमश: 61, 63 और 65 रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया दूसरी इनिंग में 310 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा और मेजबानों के सामने जीत के लिए 301 रनों का टारगेट रखा।

बारबाडोस की आग उगलती पिच पर जहां पहले दो दिनों में 24 विकेट गिर चुके थे, वहां वेस्टइंडीज के लिए इस टारगेट को चेज कर पाना मुश्किल था।

मेजबानों ने इस रन चेज की शुरुआत तो अच्छी की। एक समय ऐसा था जब टीम का स्कोर 47 रन पर 1 विकेट था, इसके बाद जोश हेजलवुड ने ऐसा कहर बरपाया कि टीम ने अगले 9 रनों के अंदर 4 विकेट खो दिए। 56 के स्कोर पर आधी वेस्टइंडीज की टीम पवेलियन में थी।

ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद तीसरे ही दिन मैच खत्म करने का लालच जागा। धीरे-धीरे वेस्टइंडीज की पारी सिमटने लगी थी। 61 रन पर 6ठा विकेट गिरा, वहीं 73 पर 7वां और 86 पर 8वें विकेट का पतन हुआ। इसके बाद जस्टिन ग्रीव्स (38) और शमर जोसेफ (22 गेंदों पर 44) ने मानों क्रीज पर खूंटा गाड़ लिया। दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई।

वो तो शुक्र है नाथन लायन का, दिन के आखिरी ओवर में उन्होंने शमार जोसेफ और जेडन सील्स को बैक टू बैक गेंदों पर आउट कर वेस्टइंडीज की पारी को समेटा नहीं तो दो विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन मैदान पर उतरना पड़ता। तीसरे सेशन में वेस्टइंडीज ने अपने सभी 10 विकेट गंवाए।

Share:

  • Uttarkashi: यमुनोत्री हाईवे के पास भूस्खलन, आवाजाही हुई बंद, सुबह से सैकड़ों श्रद्धालुओं के वाहन फंसे

    Sat Jun 28 , 2025
    बड़कोट(उत्तरकाशी). यमुनोत्री हाईवे (Yamunotri Highway) पर पाली गाड़ के पास देर रात भारी बारिश के चलते भूस्खलन (Landslide) हो गया, जिससे यातायात (transportation) पूरी तरह ठप हो गया है। इस वजह से सुबह से ही हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों श्रद्धालुओं (hundreds of devotees) के वाहन फंसे हुए हैं। यमुनोत्री धाम की यात्रा पर निकले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved