
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को आचार्य विद्यानंद जी महाराज (Acharya Vidyanand Ji Maharaj) के शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations) में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को ‘धर्म चक्रवर्ती’ (Dharma Chakravarti) की उपाधि से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने आचार्य विद्यानंद जी महाराज की 100वीं जयंती के अवसर पर उनके शताब्दी समारोह के दौरान डाक टिकट और सिक्के जारी किए।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यह दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि 28 जून 1987 को आचार्य विद्यानंद मुनिराज को ‘आचार्य’ की उपाधि मिली थी। यह सिर्फ सम्मान नहीं था, बल्कि जैन संस्कृति को विचारों, संयम और करुणा से जोड़ने वाली ‘पवित्र धारा’ भी थी। आज जब हम उनकी 100वीं जयंती मना रहे हैं तो यह हमें उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है…’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved