
लखनऊ । सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा के राज में (Under BJP Rule) बुलडोजर अन्याय का प्रतीक बन गया है (Bulldozer has become Symbol of Injustice) । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रक्षा संपदा विभाग ने जमीनों से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की है। इसकी जद में काफी लोग आ गए है। ।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि गाजीपुर के जंगीपुर में जिस तरह बरसात के समय में बिना नोटिस दिए ही पीढ़ियों से रह रहे गरीब घर-परिवारों को उजाड़ा जा रहा है वो बेहद निंदनीय है। भाजपाइयों की जमीन की भूख अनंत है। भाजपा के लिए परिवार वालों का कोई महत्व नहीं है। परिवार वालों का दुख, परिवार वाले ही समझ सकते हैं। यहां से जो लोग भी विस्थापित हो रहे हैं, उनके पुनर्वास की व्यवस्था तुरंत की जाए, क्योंकि इनमें बुजुर्ग भी हैं, बीमार भी, बच्चे और महिलाएं भी।
उन्होंने आगे लिखा कि हम अपने उन सभी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हैं, जो संकट की इस घड़ी में विस्थापितों के लिए राहत-सहायता की व्यवस्था में लगे हैं। सपा मुखिया ने लिखा कि अभी घर उजड़ने पर अपनी किताब बचाकर भागती बच्ची की तस्वीर धूमिल भी नहीं हुई थी कि कुछ और नई तस्वीरें आ गई हैं, जहां जमींदोज घरों के आगे आंखों में नमी लिए हुए बेसहारा लोग खड़े हैं। भाजपा को दुख देकर ही सुख मिलता है।
ज्ञात हो कि गाजीपुर में रक्षा संपदा विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। उन्होंने विभाग की जमीनों से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई। रक्षा संपदा विभाग के अधिकारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर यह अभियान चलाया। नायब तहसीलदार ने बताया कि रक्षा संपदा विभाग ने बताया है कि वह इन लोगों को कई बार नोटिस दे चुके हैं, लेकिन वह अपना अतिक्रमण नहीं हटा रहे तभी यह कार्यवाही की गई है। अभी इसमें कितने लोगों पर कार्यवाही हुई है, यह देखा जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved