img-fluid

MP: रिश्वत लेते पकड़ा गया कृषि विभाग का अधिकारी, लोकायुक्त ने दबोचा

June 28, 2025

सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर (Lokayukta Police Sagar) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी (एसएडीओ) को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा हैं। जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र बिल्हरा निवासी सुनील कुमार जैन (Sunil Kumar Jain) की सागर शहर की बड़ी सब्जी मंडी में “कृषक खुशहाली” नामक कृषि दवाइयों की दुकान है।

इस दुकान का लाइसेंस कृषि विभाग से जारी होता है और उसका नवीनीकरण लंबित था। साथ ही, पीसी (प्रिंसिपल सर्टिफिकेट) दर्ज करने और मक्का की सैंपल रिपोर्ट उनके पक्ष में देने के लिए आरोपी अधिकारी संतोष कुमार जैन, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, द्वारा 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। आवेदक ने 27 जून को इस रिश्वतखोरी की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा ने निरीक्षक के.पी.एस. बेन को जांच सौंपते हुए शिकायत का सत्यापन कराया। इस दौरान आरोपी ने पहले 10 हजार रुपये ले लिए और शेष 50 हजार रुपये की मांग की।


लोकायुक्त पुलिस टीम ने शनिवार को उप पुलिस अधीक्षक संजय जैन के नेतृत्व में निरीक्षक के.पी.एस. बेन के निर्देशन में ट्रैप कार्रवाई की। टीम ने बड़ी सब्जी मंडी स्थित आवेदक की दुकान पर आरोपी संतोष कुमार जैन को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई में ट्रैप टीम प्रभारी उप पुलिस अधीक्षकसंजय जैन, निरीक्षक अभिषेक वर्मा सहित लोकायुक्त पुलिस की टीम शामिल रही।

Share:

  • India rejects arbitration court's decision on Indus Water Treaty

    Sat Jun 28 , 2025
    Islamabad: India has completely rejected the arbitration court’s decision on the Indus Water Treaty. At the same time, Pakistan has expressed happiness over the court’s decision. Pakistan on Saturday welcomed the Hague-based arbitration court’s decision on two hydropower projects in Jammu and Kashmir and indicated its willingness to negotiate with India on issues related to the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved