img-fluid

उत्तरकाशी में कुदरत का कहर, बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, काम कर रहे 9 मजदूर लापता

June 29, 2025

नई दिल्ली । उत्तराखंड (Uttarakhand)के उत्तरकाशी जिले(Uttarkashi district) में आज सुबह-सुबह आसमानी आफत टूट पड़ी। बड़कोट -यमुनोत्री मार्ग (Barkot -Yamunotri Road)पर बालिगढ़ में बादल फटने से एक निर्माणाधीन होटल(Hotel under construction) स्थल (अंडर-कंस्ट्रक्शन होटल साइट) को भारी नुकसान हुआ है। इस निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 8-9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के अनुसार,पुलिस, SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं।


ताजा अपडेट के अनुसार,सर्च अभियान जारी है तथा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैण्ड के पास दो-तीन स्थान भी अवरुद्ध हैं जिसके संबंध में NH बड़कोट को अवगत करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त स्थान कुथनौर में भी अतिवृष्ट तथा बादल फटने के कारण स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। वर्तमान समय में कुथनौर मे स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की कोई जनहानि पशु हानि नहीं हुई है।

क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण बादल फटा है। इसी बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने पहाड़ी राज्य (उत्तराखंड) के लिए रविवार और सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी में कई अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

आपदा प्रबंधन सचिव,विनोद कुमार सुमन ने बताया कि पुलिस और सेना के जवानों ने,जो आसपास मौजूद थे,उन्होंने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमों को भी तैनात कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा,’15 लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं और करीब 45 लोग रास्ते में हैं,जो आधे घंटे में पहुंच जाएंगे। मशीनें वहां तक नहीं पहुंच पा रही हैं और हाथ से काम करना मुश्किल है। मजदूर या तो मलबे में फंसे हुए हैं या फिर खाई या नदी में बह गए हैं। हम उन्हें हाथ से या मशीनों की मदद से ढूंढेंगे।’

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 9 मजदूरों के लापता होने पर कहा कि जनपद उत्तरकाशी की बड़कोट तहसील के सिलाई बैंड क्षेत्र में हुए भूस्खलन की दुःखद घटना में कुछ श्रमिकों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है। एसडीआरएफ,एनडीआरएफ सहित अन्य दल घटनास्थल पर पहुंचकर सघन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस मामले में निरंतर संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

Share:

  • CJI बोले-सीनियर अधिकारियों के बच्चों को क्यों मिले आरक्षण का लाभ ?

    Sun Jun 29 , 2025
    नई दिल्‍ली। भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) भूषण रामकृष्ण गवई ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC/ST के भीतर क्रीमी लेयर सिद्धांत (creamy layer theory) को लागू करने की मान्यता देना बतौर न्यायाधीश उनके करियर के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक रहा है। उन्होंने इसे सामाजिक न्याय को परिष्कृत करने की दिशा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved