img-fluid

इंदौर के कई बड़े अस्पतालों पर छापे

June 29, 2025

आयुष्मान योजना से जुड़े सभी अस्पतालों पर सुबह 9 से रात 8 बजे तक चली कार्रवाई

इंदौर। इन्दौर (Indore) में आयुष्मान योजना (Ayushman Scheme) से जुड़े कई बड़े अस्पतालों (hospitals) पर छापामार कार्रवाई की गई। भोपाल (Bhopal) से आई टीम ने सुबह 9 से रात 8 बजे तक छापामार कार्रवाई की। यह छापामार कार्रवाई आयुष्मान कार्डधारी मरीजों के इलाज का निजी अस्पतालों द्वारा इलाज के दौरान मरीज पर खर्च की राशि का ऑनलाइन क्लेम के रिकार्ड के अलावा योजना सम्बन्धित अनुबंध शर्तों के सत्यापन करने के लिए की गई।


आयुष्मान सम्बन्धित ऑनलाइन रिकार्ड का अचानक सत्यापन करने के लिए भोपाल की टीम के कुछ अधिकारी एक दिन पहले तो कुछ कल अलसुबह ही इंदौर पहुंच गए थे। भोपाल से आई टीम में लगभग 12 अधिकारी शामिल थे। इसके अलावा लगभग 14 अधिकारी इंदौर के स्थानीय आयुष्मान योजना नोडल कार्यालय से लेकर सत्यापन कार्रवाई के लिए 13 टीम बनाई गई। भारत आयुष्मान योजना से जुड़े इंदौर के निजी अस्पतालों ने योजना सम्बन्धित शर्तों का पालन किया या नहीं, इन अस्पतालों ने इलाज के लिए जो बिल क्लेम के लिए सरकार अथवा शासन को दिए, उसमें कोई अनियमितता, गड़बड़ी या धांधली तो नहीं की। यही सब जांचने के लिए सत्यापन की जिन अस्पतालों पर कार्रवाई की गई, उनमें टी चोइथराम, सीएचएल केयर, ओ -2 हॉस्पिटल, किब्स हॉस्पिटल, मेडिकेयर स्क्वेयर , गोकुलदास, राजश्री अपोलो, वेदांता हॉस्पिटल, सलूजा आई केयर, भंडारी हॉस्पिटल, इंडेक्स हॉस्पिटल, गीता भवन एमिनेंट, शंकर आई हॉस्पिटल, वर्मा यूनियन, बांठिया हॉस्पिटल, एसएनजी और वी-वन हॉस्पिटल सहित अन्य कई हॉस्पिटल शामिल हैं।

Share:

  • पत्नियों की हैवानियत... और भी है सोनम जैसी क्रूर महिलाएं, पति को गयाजी ले गई, प्रेमी ने गाड़ी से रौंद डाला

    Sun Jun 29 , 2025
    रविवार। राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड के बाद पत्नियों (Wives) की हैवानियत (brutality) के कई मामले प्रकाश में आ रहगे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में देखने को मिला है। औरंगाबाद के लाला अमौना गांव की पूजा ने अपने पति बिक्कू को दवा लाने के नाम पर गयाजी (Gayaji) ले गई, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved