img-fluid

हरिद्वारः कांवड़ मेले से पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान, 150 से ज्यादा दुकानों पर चला बुलडोजर

June 30, 2025

हरिद्वार। हरिद्वार (Haridwar) में कांवड़ मेले (Kanwar Fair) से पहले सीएम के निर्देश पर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment removal campaign) चलाया गया। इस दौरान पीएसी की मौजूदगी में लोगों के करीब 155 अतिक्रमण, खोखे आदि को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। साथ ही अवैध रेडी, ठेला आदि को जब्त कर लिया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि दोबारा अतिक्रमण होने पर केस दर्ज कराया जाएगा।


डीएम ने की अतिक्रमण हटाओ अभियान की अगुवाई
शनिवार के बाद रविवार को भी डीएम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की अगुवाई की। रोड़ीबेल वाला के आसपास जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया है। बताया कि आगे भी लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के लिए विशेष टीमों की तैनाती की गई है। बताया कि अब कांवड़ मेला संपन्न होने तक रोजाना अतिक्रमण की निगरानी की जाएगी। इस दौरान एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, एसडीएम जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

पंतद्वीप पार्किंग में होगी कार्रवाई
डीएम ने बताया कि पंतद्वीप पार्किंग में 30 दुकानों और 15 ढाबों के संचालन की अनुमति दी गई है, लेकिन मौके पर बड़ी संख्या में दुकानों और ढाबों का संचालन किया जा रहा है। टीम ने पंतद्वीप पार्किंग से अवैध दुकानों को खुद हटाने की चेतावनी दी है। संबंधित लोगों द्वारा दुकानों खुद नहीं हटाने पर दुकानों को ध्वस्त किया जाएगा।

Share:

  • AAP MLA विजय प्रताप 5 साल के लिए पार्टी से निलंबित, मजीठिया की गिरफ्तारी पर उठाए थे सवाल

    Mon Jun 30 , 2025
    चंडीगढ़। पूर्व आईपीएस अधिकारी (Former IPS officer) और अमृतसर नॉर्थ (Amritsar North) से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह (MLA Kunwar Vijay Pratap Singh) को 5 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved