img-fluid

शेयर बाजार की चार दिन की तेजी थमी, सपाट शुरुआत के बाद गिरे सेंसेक्स-निफ्टी

June 30, 2025

मुंबई. घरेलू शेयर बाजार (stock market)  में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (monday) को सपाट शुरुआत (flat start) हुई। हालांकि, थोड़ी देर में ही बाजार लाल निशान पर आ गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 182.77 अंक गिरकर 83,876.13 पर और निफ्टी (Nifty) 46.25 अंक गिरकर 25,591.55 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 85.48 पर पहुंचा।

ऐसी रही बाजार की चाल
बैंक शेयरों में मुनाफावसूली के बीच चार दिन की तेजी के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 182.77 अंक गिरकर 83,876.13 पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 46.25 अंक गिरकर 25,591.55 पर आ गया।


किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक पिछड़ते नजर आए। ऐसे ही लार्सन एंड टुब्रो, ट्रेंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इटरनल हरे निशान पर दिखाई दिए। पिछले चार कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 2,162.11 अंक या 2.64 प्रतिशत उछला था। ऐसे ही निफ्टी 665.9 अंक या 2.66 प्रतिशत चढ़ा था। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,397.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहा था, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग नकरात्मक रुख के साथ कारोबार करता दिखा। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत गिरकर 67.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Share:

  • झुग्गियां तोड़ी तो पीएम आवाज पर करेंगे कब्जा, केंद्र पर बरसे आप नेता गोपाल राय

    Mon Jun 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली(Delhi) में झुग्गियों को तोड़ने के खिलाफ रविवार को आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (Demonstration at Jantar Mantar)किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) सहित अन्य AAP नेताओं ने भाजपा(BJP) पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने लोगों को जहां झुग्गी वहां मकान की गारंटी दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved