img-fluid

शेफाली जरीवाला की दोस्त ने बताया ‘उनकी पल्स चल रही थी लेकिन आंखें बंद थीं’

July 01, 2025

मुंबई। शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की अचानक हुई मौत से उनका परिवार-प्रियजन और करोड़ों फैंस शॉक्ड हैं। एक्ट्रेस का यूं अचानक चले जाना बॉलीवुड में एक शोक की लहर पैदा कर गया है। अब उनकी दोस्त पूजा घई ने एक्ट्रेस से निधन से पहले उनके आखिरी पलों के बारे में बताया है। पूजा घई ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जिस रात ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन हुआ उस रात घर में क्या कुछ हुआ और एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी ने उन्हें इस बारे में क्या बताया।

अगले दिन पूजा के लिए सजा हुआ था पूरा घर
पूजा घई ने शेफाली जरीवाला के बारे में बताया, “मुझे परिवार से बात करके जो समझ आया है, वो यह कि घर में एक अच्छी सी सत्यनारायण की पूजा रखी गई थी। बल्कि अगले दिन जब हम शेफाली को अंतिम संस्कार के लाने के लिए घर में गए तो मैंने नोटिस किया कि पूरा घर पूजा के लिए अच्छी तरह सजाया गया था। तो घर पर पूजा का आयोजन था और उन्होंने इस पूजा के लिए अच्छी तरह तैयारी की थी।” शेफाली जरीवाला की दोस्त ने बताया कि जिस रात एक्ट्रेस का निधन हुआ उस रात सब सामान्य था।


हेल्पर ने पराग को बताया- दीदी ठीक नहीं हैं
पूजा घई ने बताया कि शेफाली ने रोज की तरह डिनर किया और पराग से कहा कि वह कुत्ते को टहला लाए। उन्होंने बताया, “जैसे ही पराग कुत्ते को टहलाने नीचे लेकर गया, तभी फौरन उसे ऊपर बुला लिया गया। घर पर मौजूद हेल्पर ने कहा कि दीदी ठीक नहीं हैं। तो उन्होंने कहा- क्या आप ऊपर आकर मेरी मदद कर सकते हो। कुत्ता काफी बूढ़ा है, तो पराग ने कहा कि मैं अभी नीचे आया हूं, आप एक काम कीजिए आप नीचे आ जाइए और कुत्ते को टहलाने ले जाइए, मैं ऊपर आ जाता हूं।”

पल्स चालू थी, लेकिन नहीं खुल रही थीं आंखें
इसके आगे जो हुआ उससे वहां मौजूद सभी लोग शॉक्ड थे। पूजा ने बताया, “वह नीचे लिफ्ट में इंतजार कर रहा था, हेल्पर नीचे आई, उसने कुत्ता उसे दिया और फिर ऊपर गया। पराग ने कहा कि उसकी पल्स चल रही है और आंखें नहीं खुल रही हैं, और उसने अपना पूरा वजन छोड़ दिया है। तो उसे (पराग को) फौरन अंदाजा हो गया था कि कुछ तो गड़बड़ है। वह उसे अस्पताल लेकर गया.. जब तक उसे लेकर बेलेव्यू पहुंचे तब तक वो हमें छोड़कर जा चुकी थी।” शेफाली जरीवाला ने 27 जून को 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Share:

  • टूट गया पाकिस्तान का गुरूर, भारत से किया सिंधु जल समझौता बहाल करने का आग्रह

    Tue Jul 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान(Pakistan) ने सोमवार को भारत(India) से सिंधु जल संधि(Indus Water Treaty) को बहाल करने का आग्रह किया, जिसे नई दिल्ली(New Delhi) ने पहलगाम आतंकवादी हमले(Pahalgam terrorist attack) के एक दिन बाद स्थगित करने की घोषणा कर दी थी। पाकिस्तान ने कहा कि हेग स्थित स्थायी मध्यस्थता न्यायालय का हालिया फैसला दिखाता है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved