img-fluid

असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत सरमा पर बोतल से हमला, मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

July 01, 2025

नई दिल्‍ली । असम के मंत्री पियूष हजारिका (Assam minister Piyush Hazarika) ने सोमवार को दावा किया है कि एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) ने हमला कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज्य में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है। हजारिका ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, इस तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने असम में लोकतंत्र को तारतार करने की कोशिश की। आज उनके कार्यकर्ताओं ने सीएम सरमा पर बोतलों से हमला किया। कल यही गुंडे ग्रेनेड फेकेंगे।


कथित हमलावरों को कायर बताते हुए हजारिका ने कहा कि इन लोगों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। कानूनी और चुनावी दोनों तरीकों से इनको सबक सिखाया जाएगा। हजारिका के इस दावे के बाद बीजेपी नेताओं ने हमले की निंदा की है। वहीं कांग्रेस की तरफ से इस मामले में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि असम के सीएम सरमा की कार पर एक हरे रंग का बोतल उछलता है। ऐसा लगता है कि बोतल प्लास्टिक का है। इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि किसी ने बोतल से जानबूझकर हमला किया है या फिर गलती से वह गाड़ी पर आ गिरा। हालांकि असम के मंत्री का दावा यही है कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने बोतल फेंककर असम के सीएम की गाड़ी पर मारा था। इस मामले में अब तक किसी ऐक्शन की जानकारी नहीं है।

Share:

  • विदेश मंत्री जयशंकर ने पहलगाम हमले को बताया आर्थिक युद्ध, सीजफायर पर अमेरिका के रोल पर भी दिया जवाब

    Tue Jul 1 , 2025
    नई दिल्ली. विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस जयशंकर (S  Jaishankar) ने कहा कि पहलगाम (Pahalgam) आतंकवादी हमला (attack) कश्मीर में पर्यटन को बर्बाद करने के मकसद से किया गया एक इकोनॉमिक वॉरफेयर (economic war) था. उन्होंने कहा कि भारत ने यह साफ कर दिया है कि वह न्यूक्लियर ब्लैकमेल से डरने वाला नहीं है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved