
वाशिंगटन। अमेरिका (America) ने सीरिया (Syria) पर लगे कई आर्थिक प्रतिबंधों (Economic sanctions) को हटा दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने इससे जुड़े एक कार्यकारी आदेश पर सोमवार को हस्ताक्षर किया। यह कदम सीरिया के नए अंतरिम नेता के साथ चर्चा के बाद उठाया गया। व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि इसका उद्देश्य देश को स्थिरता और शांति की राह पर ले जाना है। यह आदेश सीरिया को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली से जोड़ने, वैश्विक वाणिज्य के लिए मंच तैयार करने और क्षेत्रीय पड़ोसियों के साथ-साथ अमेरिका से निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फैसले से पूर्व राष्ट्रपति बशर असद, उनके शीर्ष सहयोगियों, परिवार के सदस्यों और मानवाधिकार उल्लंघन, नशीली दवाओं की तस्करी या रासायनिक हथियार कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों पर लगे प्रतिबंध नहीं हटेंगे। इसके अलावा सीरिया की सेना, खुफिया या अन्य संदिग्ध संस्थानों के साथ व्यापार करने वालों पर सीजर एक्ट नामक प्रमुख पाबंदी अभी भी लागू रहेगी। ट्रंप प्रशासन ने इन प्रतिबंधों पर अस्थायी छूट दी है, लेकिन इन्हें स्थायी रूप से केवल कानून के जरिए ही हटाया जा सकता है।
ट्रंप से मिले थे सीरिया के अंतरिम नेता
डोनाल्ड ट्रंप ने मई में सऊदी अरब में सीरिया के अंतरिम नेता अहमद अल-शारा से मुलाकात की थी। उन्होंने प्रतिबंध हटाने और संबंधों को सामान्य करने की दिशा में नीतिगत बदलाव का वादा किया था। व्हाइट हाउस ने आदेश की कॉपी को एक्स पर पोस्ट किया। मालूम हो कि यूरोपीय संघ ने भी सीरिया पर लगे लगभग सभी शेष प्रतिबंधों को हटा लिया है। हालांकि, सीरिया को आतंकवाद प्रायोजक देश और अल-शारा के समूह को विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में अमेरिका की ओर से नामित करने की समीक्षा अभी जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved