img-fluid

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की मौत समेत कई हुए घायल

July 01, 2025

डेस्क: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में मंगलवार (1 जुलाई, 2025) को एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री (Firecracker Manufacturing Factory) में अचानक आग (Fire) लग गई. पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 2 महिलाओं समेत कम से कम 5 श्रमिकों की मौत हो गई है, ये जानकारी पुलिस ने दी है. धमाका इतना जोरदार था कि पूरी फैक्ट्री तबाह हो गई. धमाके के बाद हर तरफ मलबा फैल गया. उन्होंने बताया कि इस भीषण आग ने पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया और कई लोग घायल हो गए हैं. धमाके के बाद फैक्ट्री से निकला धुआं और पटाखों के फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी. पुलिस, दमकल और बचाव सेवाओं के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.


दमकल एवं बचाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल मलबा हटाने का कार्य जारी है. शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी स्थित इस निजी पटाखा निर्माण इकाई पर पहुंचे राजस्व अधिकारी और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं. शुरुआती जांच के मुताबिक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट उस समय हुआ, जब फैक्ट्री में रसायनों को मिलाने का काम चल रहा था. माना जा रहा है कि रसायनों के मिक्स करते समय घर्षण होने की वजह से आग लगी और देखते ही देखते फैक्ट्री में धमाका हो गया. आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के गांवों में भी लोग सहम गए.

Share:

  • नरसिंहपुर जिला अस्पताल में नर्सिंग छात्रा की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी ने खुलेआम रेता गला

    Tue Jul 1 , 2025
    नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur District) से एक बेहद खौफनाक और दर्दनाक घटना सामने आई है. नरसिंहपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार को नर्सिंग (Nursing) की ट्रेनिंग कर रही छात्रा संध्या चौधरी (Student Sandhya Chaudhary) की दिनदहाड़े गला रेतकर (Slitting Throat) हत्या कर दी गई. यह वारदात इतनी भयानक थी कि अस्पताल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved