img-fluid

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को 76वें जन्मदिन पर बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

July 01, 2025


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Former Vice President of the Country M. Venkaiah Naidu) को 76वें जन्मदिन पर (On his 76th birthday) बधाई दी (Congratulated) । पीएम मोदी ने उनके स्वस्थ जीवन की कामना की और उनके साथ किए काम के दिनों को भी याद किया।


प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे कई वर्षों तक वेंकैया जी के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनकी जनसेवा और वंचितों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। मैं उनकी लंबी और स्वस्थ जिंदगी की कामना करता हूं।”

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी वेंकैया नायडू को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “देश के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका सरल, संवेदनशील और शुचितापूर्ण राजनीतिक जीवन अत्यंत प्रेरणादाई है। आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।”

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर लिखा, “पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय राजनीति में आपकी सशक्त भूमिका, वंचितों के उत्थान और राष्ट्रहित में आपके द्वारा उठाए गए निर्णायक कदम सदैव स्मरणीय रहेंगे। आपकी विनम्रता, विद्वता और सेवा-भावना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। महाप्रभु जगन्नाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूं।”

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “वेंकैया नायडू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। साधारण शुरुआत से लेकर उपराष्ट्रपति के पद तक, राष्ट्र की सेवा करने की आपकी यात्रा युवा नेताओं के लिए एक शक्तिशाली प्रेरणा है। आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं।”

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भी वेंकैया नायडू को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा, “भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। जनसेवा, राष्ट्रवाद और ग्रामीण विकास के प्रति आपकी आजीवन प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। राष्ट्र के प्रति समर्पित आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।”

Share:

  • भारत की स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने में डॉक्टरों का उल्लेखनीय योगदान - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Tue Jul 1 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारत की स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने में (In strengthening India’s Healthcare System) डॉक्टरों का योगदान उल्लेखनीय है (Doctors have made Remarkable Contribution) । 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के डॉक्टरों को शुभकामनाएं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved