img-fluid

हेरा फेरी 3 के लिए सुनील शेट्टी की फीस सबसे कम, जानिए अक्षय कुमार और परेश रावल की फीस

July 02, 2025

मुंबई। हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) में परेश रावल (Paresh Rawal) की वापसी के बाद दर्शक काफी खुश हैं। परेश रावल (Paresh Rawal) के फिल्म छोड़ने वाली कॉन्ट्रोवर्सी से हेरा फेरी 3 को काफी लाइमलाइट मिल चुका है। इस बीच खबर आई थी कि परेश रावल ने अक्षय कुमार को 11 करोड़ रुपये साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया था। अब पूरी हेरा-फेरी 3 टीम की फीस के चर्चे हैं। यहां जानें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल में किसको सबसे कम पैसा दिया गया।

मेकर्स को बंपर कमाई की उम्मीद
हेरा फेरी 3 से दर्शकों के साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीद है। लंबे वक्त से फैन्स इसकी फ्रैंचाइजी लाने की मांग कर रहे थे। डिमांड को देखते हुए माना जा रहा है कि मेकर्स इस फ्रैंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट से बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर लेंगे। बताया जा रहा है कि तीनों लीड एक्टर्स ने भी अपनी फीस काफी बढ़ा दी है।


परेश रावल की फीस
बात करें परेश रावल की तो रिपोर्ट्स हैं कि बाबू भैया को हेरा-फेरी 3 के लिए 15 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। फिल्म की कॉन्ट्रोवर्सी से पहले 11 करोड़ रुपये मिलने की खबर आ चुकी है जो कि उन्होंने अक्षय कुमार को वापस कर दिए थे।

सुनील शेट्टी को मिला ये अमाउंट
सुनील शेट्टी की फीस की नहीं पता चल पाई है। हालांकि टाइम्स नाऊ के मुताबिक उन्हें 2 करोड़ से 5 करोड़ के बीच रुपये मिले हैं।

अक्षय कुमार की फीस
अक्षय कुमार की फीस सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट्स हैं कि उन्हें 20 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा उनका हिस्सा प्रॉफिट में भी होगा। इन सबको मिला लिया जाए तो उनको 60 से 145 करोड़ के बीच रुपये मिल जाएंगे।

Share:

  • अमेरिका : ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' सीनेट में पास, क्या अब नई पार्टी बनाएंगे एलन मस्क?

    Wed Jul 2 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) भले ही दुनिया (World) में शांति (Calmness) लाने का दम भरते हों लेकिन उनके सामने एक बड़ी चुनौती उन्हीं के दोस्त बने हुए हैं. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क (Elon Musk) के बीच एक बार फिर खींचतान तेज हो गई है. दोनों एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved