img-fluid

अपने ही बिछाए जाल में फंसा पाकिस्तान, एक माह के आतंकी हमलों में 94 की मौत

July 02, 2025

इस्‍लामाबाद। आतंकवाद को संरक्षण (Protection Against Terrorism) देने के लिए बदनाम पाकिस्तान अपने ही जाल में फंस गया है। बीते महीने पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकियों ने जमकर तबाही मचाई है। यहां दर्जनों आतंकी हमलों से पाक के कई प्रमुख शहर दहल गए। मंगलवार को जारी एक नई रिपोर्ट के मुताबिक साल जून में पाकिस्तान में कम से कम 78 आतंकवादी हमले हुए हैं। इन हमलों में 53 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 94 लोग मारे गए। वहीं जनवरी से जून तक के आंकड़े भी खौफनाक हैं।


इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने जनवरी से जून तक देश भर में 502 घटनाओं को अंजाम दिया है। इन हमलों में करीब 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इनमें लगभग आधे पाकिस्तानी सुरक्षा बल के जवान थे। हमलों में सैंकड़ों लोग घायल भी हुए हैं।

बता दें कि पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहा है और चीन जैसे देशों की भीख पर अर्थव्यवस्था चला रहा है। ऐसे में इन घटनाओं से शहबाज सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आतंकी हमलों के जवाब में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जून में आतंकवाद विरोधी अभियान भी चलाया है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान पाक सैनिकों ने करीब 70 आतंकवादियों को मार गिराया।

Share:

  • अंबानी-अडानी को मिल रहे एयरपोर्ट-बंदरगाह, आम आदमी घर चलाने के लिए ले रहा लोन: कांग्रेस

    Wed Jul 2 , 2025
    डेस्क: कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर गरीबी (Poverty) को लेकर हमला किया है. कांग्रेस ने कहा, मोदी सरकार (Modi Goverment) में मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग मुश्किल में है. साथ ही कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी अमीर (Rich) को और अमीर, गरीब को और गरीब बनाने के फॉर्मूले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved