img-fluid

राजा रघुवंशी की बहन पर केस दर्ज

July 02, 2025

इंदौर। देशभर में चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Murder Case) के आरोपी तो जेल की हवा खा रहे है, लेकिन राजा के परिजनों की मुश्किल भी कम नहीं हो रही है। राजा की बहन सृष्टि (Srishti) कंटेंट क्रिएटर है। राजा की हत्या के बाद उनसे कई पोस्ट सोशल मीडिया में डाली। उसमें से एक वीडियो में उसने असम में राजा की बलि से जुड़ी बात कही। उसमें असम के धार्मिक रीति रिवाजों का भी जिक्र किया। इस पोस्ट को आपत्तिजनक मानते हुए असम पुलिस ने राजा की बहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

सृष्टि पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है। पुलिस ने उसे नोटिस भी भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है। राजा का शव मिलने के बाद सृष्टि ने अपने फेसबुक अकाउंट से कई पोस्ट अपलोड की थी। कुछ पोस्ट के व्यू लाखों में थे। एक पोस्ट में उनसे कहा कि सोनम ने असम में राजा की नरबलि दी है। यह पोस्ट भी वायरल हुई और असम पुलिस ने उस पर संज्ञान लेते हुए धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में केस दर्ज किया है। इस मामले में राजा के परिजनों का कहना है कि वे असम पुलिस से माफी मांगेंगे।


राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने सोनम पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि पुलिस ने सोनम के दो मंगलसूत्र बरामद किए है, जबकि हमने एक ही मंगलसूत्र दिया था। हमारे परिवार ने जो आभूषण दिए है। उसके फोटो भी हमने पुलिस को सौंपे है। विपिन को आशंका है कि राजा की हत्या करने के बाद सोनम इंदौर में आई थी। तब उसने प्रेमी राज से शादी की है।

Share:

  • तंबाकू, शराब और लग्जरी कारें...केंद्र सरकार के नए GST बदलाव से ये चीजें होंगी महंगी

    Wed Jul 2 , 2025
    नई दिल्ली: देश में लागू GST कानून में एक बड़ा बदलाव (Big change in GST law) सामने आ सकता है. सरकार की योजना है कि मौजूदा कंपनसेशन सेस की जगह दो नए सेस लागू किए जाएं- एक हेल्थ सेस और दूसरा क्लीन एनर्जी सेस. इसका असर सीधे तौर पर सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक, लग्जरी कारें और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved