
हापुड़। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) में मेरठ-बुलंदशहर हाईवे (Meerut-Bulandshahr Highway) पर देर रात एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पांच लोगों (Five people bike) को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मौत की खबर पर परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के अनुसार, कोतवाली नगर क्षेत्र में रफीकनगर माजिदपुरा के रहने वाला दानिश अपनी दो बेटियों के साथ दो अन्य बच्चों को लेकर बुधवार शाम एक ही बाइक से थाना हाफिजपुर के गांव मुर्शीदपुर में स्वीमिंग पूल में नहाने गए थे। देर रात साढ़े 10 बजे के बाद वापस लौटते समय हाफिजपुर थानाक्षेत्र में मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर पड़ाव के पास विपरीत दिशा से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए और पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सू चना मिलने पर थाना पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बाइक सवार दानिश और उसकी दो बेटियों सहित सभी की मौत हो चुकी थी।
हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि पांचों की पहचान रफीक नगर निवासी 36 वर्षीय दानिश और उसकी बेटियां पांच साल की समायरा, छह साल की माहिरा और तरताज की आठ साल की बेटी समर और सरताज के भाई वकील की आठ साल की बेटी माहिम के रूप में हुई है। पुलिस सीसीटीवी के माध्यमसे अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved