
इंदौर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi case) की गुत्थी अभी भी पूरी तरह सुलझ नहीं पाई है। हत्या में शामिल आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के भाई गोविंद (Govind) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- अभी तक केस पूरी तरह खुला नहीं है कि सोनम ने कत्ल कराया या नहीं। इसके साथ ही गोविंद ने अपनी बहन सोनम रघुवंशी से मिलने की भी इच्छा जताई। उन्होंने कहा राखी के त्योहार से पहले अपनी बहन से मिलने जाऊंगा।
गोविंद ने कहा कि वह अपनी बहन से मिलना चाहते हैं ताकि मामले की सच्चाई का पता लगा सकें। उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस और मीडिया जो कह रही है, वही हम सब मान रहे हैं, लेकिन असल में जुर्म कबूल नहीं हुआ है। गोविंद ने ज्वेलरी वाली बात भी की। उन्होंने कहा कि यह पता ही नहीं है कि सोनम के पास कितनी ज्वेलरी थी या क्या ले गई?
सोनम के भाई ने कहा कि मैं राजा रघुवंशी के लिए अपना फर्ज निभाना चाहता हूं। उन्होंने राजा को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने की भी बात कही। मैं कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं, इसके लिए वकील करूंगा। अभी तक इस बात का पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ है कि सोनम ने कत्ल कराया है या नहीं।
इंदौर की चौबीस वर्षीय सोनम रघुवंशी और 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। दोनों हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलॉन्ग गए थे। राजा रघुवंशी की हत्या की बात 2 जून को सामने आई थी। आरोप है कि सोनम रघुवंशी ने 23 मई को ही अपने लवर राज कुशवाह और तीन हत्यारों की मदद से पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को मेघालय में एक गहरी खाई में फेंक दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved