
डेस्क। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और एआईएमआईएम नेताओं ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) पर विवादित टिप्पणी कर राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। भाजपा (BJP) ने कहा है कि विपक्ष के सभी दल एक-एक कर कांवड़ यात्रा पर आपत्तिजनक बयानबाजी कर हिंदुओं (Hindus) की भावनाओं का अपमान (Insulting) कर रहे हैं और ऐसा करके वे एक वर्ग को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी ने कहा है कि यदि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस (Congress) नेताओं में हिम्मत है तो वे दूसरे धर्मों पर इसी तरह की टिप्पणी करके दिखाएं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawala) ने गुरुवार को कहा कि पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद ने कांवड़ यात्रियों को आतंकवादी बताया। इसके बाद समाजवादी पार्टी के ही नेता रविदास मेहरोत्रा ने भाजपा को आतंकवादी करार दे दिया। औवैसी और दिग्विजय सिंह लगातार कांवड़ यात्रियों के विरुद्ध बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करके विपक्ष यही संदेश देना चाहता है कि उसे हिंदुओं की जनभावनाओं से कोई सरोकार नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved