img-fluid

योगी सरकार पर फायर हुए ओवैसी, बोले- ‘वे दुकानदारों की पैंट उतरवा रहे हैं’

July 03, 2025

लखनऊ: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बुधवार (2 जुलाई, 2025) को कहा कि मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजनालय (Restaurants) चलाने वाले दुकानदारों (Shopkeepers) को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानदारों से पैंट उतारने को कहा जा रहा है.

ओवैसी ने सवाल किया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार सुप्रीम कोर्ट के पिछले साल के अंतरिम आदेश का पालन क्यों नहीं कर रही है, जिसने कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों के बाहर उनके नाम और नंबर डिस्प्ले करने के फैसले पर रोक लगा दी थी.


AIMIM सांसद ने योगी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, “मुजफ्फरनगर बाईपास के पास कई होटल हैं. ये होटल सालों से हैं. क्या 10 साल पहले यहां कांवड़ यात्रा नहीं होती थी? कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से शुरू होती थी. वहां कोई अशांति नहीं थी. यह सब अब क्यों हो रहा है? अब वे होटल वालों से आधार कार्ड मांग रहे हैं. वे दुकानदारों की पैंट उतरवा रहे हैं.”

ओवैसी ने कहा, “पुलिस को अपना काम करना चाहिए और दुकानदारों को परेशान करने वालों को गिरफ्तार करना चाहिए. इन लोगों ने तमाशा खड़ा कर रखा है. वे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. वे किसी के होटल में कैसे घुस सकते हैं? होटल में जाकर किसी का धर्म पूछना गलत है. सरकार कुछ क्यों नहीं कर रही है?”

Share:

  • फाइव स्टार होटल में दूल्हे को ढूंढ़ने पहुंची ED, नहीं मिला तो दुल्हन से...

    Thu Jul 3 , 2025
    जयपुर: महादेव बैटिंग एप मामले (Mahadev Batting App Case) को लेकर ईडी (ED) लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत बुधवार (2 जुलाई, 2025) को जयपुर (Jaipur) में दूल्हे (Groom) की गिरफ्तारी (Arrest) करने पहुंची केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Investigation Agency) ने फाइव स्टार होटल (Five Star Hotel) में छापेमारी की. हालांकि टीम के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved